संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत

बस्ती: परशुरामपुर थाना क्षेत्र के यरता गांव में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय कि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jan 2018 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jan 2018 10:54 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत

बस्ती: परशुरामपुर थाना क्षेत्र के यरता गांव में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। गांव के अवधेश चौहान की 14 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी रविवार सुबह से ही घर से गायब थी शाम करीब 4 बजे गांव की कुछ महिलाएं खेत की तरफ गईं तो देखा कि लक्ष्मी दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर एक पेड़ से झूल रही थी। महिलाओं ने तुरंत इसकी सूचना अवधेश के परिजनों को दी। मृतका लक्ष्मी का भाई धर्म चंद मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम ²ष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी। अवधेश चौहान की तीन बेटियों व दो बेटों में लक्ष्मी (14) तीसरे नंबर की थी। परिजनों के अनुसार रविवार की सुबह करीब दस बजे घर से बाहर निकली थी। दोपहर करीब ढाई बजे गांव के उत्तर सीवान में बकैन के पेड़ में दुपट्टे से लटकती लाश मिली। धर्मचंद्र ने बताया कि लक्ष्मी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। हालांकि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसका जवाब नही मिल सका। दूसरी तरफ गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। थानाध्यक्ष परशुरामपुर रवि राय का कहना है कि घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी