गोंडा लाइन में तकनीकी दिक्कत, डायवर्ट होकर चलीं ट्रेनें

विलंब से चल रहीं दो प्रमुख ट्रेनें राप्तीसागर व एलटीटी एक्सप्रेस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 09:36 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:10 AM (IST)
गोंडा लाइन में तकनीकी दिक्कत, डायवर्ट होकर चलीं ट्रेनें
गोंडा लाइन में तकनीकी दिक्कत, डायवर्ट होकर चलीं ट्रेनें

बस्ती : लखनऊ-गोंडा रेलमार्ग पर गोंडा में डाउन लाइन में तकनीकी खराबी के चलते कई ट्रेनें देर से चलीं। कुछ ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया गया। इससे ट्रेनें देर से पहुंच रहीं हैं। राप्तीसागर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बस्ती में दिन में 1.30 बजे पहुंचना था जिसके दस बजे तक आने की संभावना व्यक्त की गई। इसके अलावा ट्रेन संख्या (12542) लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के बस्ती स्टेशन पर पहुंचने का समय साढ़े तीन बजे दिन में है, इस ट्रेन के भी रात 10.30 बजे तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। ट्रेनें बाराबंकी से फैजाबाद-वाया मनकापुर होकर बस्ती स्टेशन पहुंच रहीं हैं। इन ट्रेनों से आगे की यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ा। लोग पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की लोकेशन लेते दिखे। स्टेशन अधीक्षक विश्वंभर चौधरी ने बताया कि तकनीकी कारणों से ट्रेनें देर से पहुंच रही हैं। ट्रेनों से जुड़ी जानकारियां यात्रियों को समय-समय पर दी जा रही हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए सर्तकता बढ़ा दी गई है।

chat bot
आपका साथी