सहफसली खेती से मिलेगी आर्थिक मजबूती

बस्ती: गन्ना विकास परिषद वाल्टरगंज की ओर से ब्लाक स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 10:39 PM (IST)
सहफसली खेती से मिलेगी आर्थिक मजबूती
सहफसली खेती से मिलेगी आर्थिक मजबूती

बस्ती: गन्ना विकास परिषद वाल्टरगंज की ओर से ब्लाक स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को सल्टौआ ब्लाक के साड़ी कल्प गांव में हुआ। इसमें गन्ने की बेहतर पैदावार, संचालित योजनाओं का लाभ, सहफसली के माध्यम से खुद को आर्थिक तौर पर और अधिक समर्थ बनाने के बारे में विशेषज्ञों ने किसानों को जागरूक किया। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक वाल्टरगंज हरि नारायण यादव ने गन्ने की खेती वैज्ञानिक ढंग से करने, गन्ने की बोआई ट्रेंच विधि से करने सहफसली खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीबीटी योजना के तहत किसानों कृषि यंत्र क्रय कर विभागीय नियमानुसार अनुदान प्राप्त करने के बारे में भी बताया गया। बभनान चीनी मिल के जीएमकेन आरसी राय ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कृषि विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा। अस्वीकृत प्रजाति के गन्ने की बोआई नहीं करने की सलाह दी। खेतों में नमी सुरक्षित रहे और खरपतवार न उगे, इसके लिए आगामी पेड़ी फसल लेने से पहले म¨ल्चग का प्रयोग करने की सलाह दी गई। शेषपाल ¨सह, मोतीराम, ¨वध्याचंल ¨सह, राजेंद्र ¨सह, यदुराज ¨सह, उदयभान, शिव प्रसाद, राम सूरज, विनोद कुमार, रत्नेश कुमार वर्मा, मो. सलीम, सूर्यराम यादव, ओम प्रकाश वर्मा, दिवाकर उपाध्याय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी