सरयू का जलस्तर घटने से बढ़ी कटान, दहशत

घर के पीछे मिट्टी से भरे बोरे नदी में डाले जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:24 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:03 AM (IST)
सरयू का जलस्तर घटने से बढ़ी कटान, दहशत
सरयू का जलस्तर घटने से बढ़ी कटान, दहशत

बस्ती: सरयू नदी का जलस्तर घटने से कटान तेजी से होने लगी है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार शुक्रवार सुबह नदी का जलस्तर लाल निशान 92.730 मीटर से पांच सेमी नीचे 92.680 मीटर पर रहा।

विक्रमजोत विकास खंड के तटबंधविहीन गावों में घटते जलस्तर से कटान बढ़ गई है। इससे कई गांवों में दहशत का माहौल है। बाघानाला के गांव के पास बना शवदाह गृह कटान के चलते नदी से सट गया है। बाढ़ खंड ईट के रोड़े डालकर कटान रोकने का प्रयास कर रहा है। भरथापुर गांव को फूलडीह से जोड़ने वाला खड़जा मार्ग व कृषि योग्य भूमि लगातार कट रही है। कल्यानपुर गांव में हेमंत पांडेय के घर के पीछे मिट्टी से भरे बोरे नदी में डाले जा रहे हैं। प्रधान संजय यादव, केशव चंद पांडेय,मंगल प्रसाद आदि ने कहा कि हर वर्ष तटबंध निर्माण का आश्वासन देकर जिम्मेदार भूल जाते हैं।

chat bot
आपका साथी