रंजिश और जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट

मारपीट के तीन मामलों में कुल 15 लोग नामजद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 11:31 PM (IST)
रंजिश और जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट
रंजिश और जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट

रंजिश और जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट

जागरण संवाददाता, बस्ती : कोतवाली व पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर कहीं रंजिश तो कहीं जमीन पर कब्जे को लेकर हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने 15 लोगों को नामजद किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के दुधौरा गांव निवासी मैना देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के कुछ लोगों ने उन्हें अपशब्द कहा और मारा पीटा। मारपीट में उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। उनके सीने की पसली व बाएं हाथ की हड्डी टूट गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नीतू, शीला पुत्री शिवपूजन, सुमित्रा पत्नी शिवपूजन, सुमित पुत्र शिवपूजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के कड़र खास गांव की रहने वाली शारजहां पत्नी अब्दुल रशीद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि आपसी विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें और उनकी बेटी फातिमा को मारा पीटा, अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मेठे, टीकू, आयदू व समीर पुत्र मो. मुनीर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट की तीसरी घटना भी पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की है। थानाक्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी मस्तराम चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। विरोध करने पर आरोपितों ने मकबूलगंज तिराहे के पास स्थित दुकान पर आकर उनके बेटे सचिन को मारा पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने मामले में रामसंवारे, जयराम, धीरेंद्र प्रताप, विरेंद्र प्रताप, रंजीत चौधरी, विशाल वर्मा, अजीत पाठक के अलावा कुछ अन्य लोग नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी