माह भर बाद ही बंद हो गई रोडवेज की बसें

गायघाट से विभिन्न शहरों के लिए दिसंबर में शुरू हुई थी सेवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 09:43 PM (IST)
माह भर बाद ही बंद हो गई रोडवेज की बसें
माह भर बाद ही बंद हो गई रोडवेज की बसें

बस्ती: गायघाट से लखनऊ, गोरखपुर सहित अन्य शहरों के लिए शुरू गई बस सेवा एक माह बाद ही ठप हो गई। अब यहां के यात्री रोडवेज बस के इंतजार में निजी संसाधनों से यात्रा करने को विवश हैं। रामजानकी मार्ग पर कुदरहा विकास क्षेत्र के गायघाट बाजार के पूरब चौराहे के बाढ़ शरणालय पर परिवहन निगम ने बस स्टाप का बोर्ड लगाया था। विधायक रवि सोनकर ने हरी झंडी दिखा कर सेवा शुरू की थी।

दिसंबर 18 में शुरू की गई यह सेवा सिर्फ ललचाने वाली ही साबित हुई। यहां से शुरू होने वाली सेवा में गायघाट से कलवारी टांडा होते हुए हुए प्रयाग, धनघटा से रामजानकी मार्ग होते हुए फैजाबाद, लखनऊ तथा जिला मुख्यालय के लिए सेवा शुरू की गई थी। लखनऊ व बस्ती जाने वाली बस उद्घाटन तक ही सिमट कर रह गई। कुम्भ मेला का पिकिग प्वाइंट गायघाट होने के कारण प्रयाग जाने के लिए भी तमाम बसें मेला तक ही चली थीं। अब लोग यहां बनाए गए बस स्टेशन पर बस के संबंध में जानकारी के लिए आते हैं तो बोर्ड देख कर लौट जाते हैं। विधायक रवि सोनकर का कहना है कि चुनाव के कारण यह बसें प्रभावित हुई थीं। परिवहन विभाग से से वार्ता कर शीघ्र ही इन बसों का संचलन शुरू किया जाएगा। सहायक क्षेत्रीय परिवहन प्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि बस्ती डिपो की दिल्ली जाने वाली बसें शुक्रवार से गायघाट बस स्टाप पर पंद्रह मिनट ठहरेंगी। अन्य बसों का संचलन चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद शुरू होगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी