डीएम ने पचवस ताल पर अतिक्रमण की मांगी रिपोर्ट

जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने शुक्रवार को 9 किलोमीटर क्षेत्रफल वाले पचवस ताल पर अतिक्रमण के संबंध में एसडीएम हर्रैया व बीडीओ विक्रमजोत से रिपोर्ट तलब की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:50 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:50 PM (IST)
डीएम ने पचवस ताल पर अतिक्रमण की मांगी रिपोर्ट
डीएम ने पचवस ताल पर अतिक्रमण की मांगी रिपोर्ट

बस्ती: जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने शुक्रवार को 9 किलोमीटर क्षेत्रफल वाले पचवस ताल पर अतिक्रमण के संबंध में एसडीएम हर्रैया व बीडीओ विक्रमजोत से रिपोर्ट तलब की है। जागरण ने पचवस ताल की स्थिति पर अपने 22 फरवरी के अंक में पेज संख्या 3 पर- अस्तित्व बचाने को संघर्षरत पौराणिक महत्व का ताल, शीर्षक से खबर प्रकाशित की है। अखबार ने लिखा है कि ताल के चारो तरफ के गांवों के लोगों ने अतिक्रमण कर ताल में खेती शुरू कर दी है। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ताल का स्थलीय व अभिलेखीय जांच कर 28 फरवरी तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी इस पहल का लोगों ने स्वागत करते हुए कहा कि इससे इस क्षेत्र की अपार जलसंपदा वाले एक ताल को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी।

chat bot
आपका साथी