1935 लोगों की रिपोर्ट जारी, सभी निगेटिव

बस्ती जिले में मंगलवार को 1935 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट जारी की गई जिसमें सभी निगेटिव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 12:20 AM (IST)
1935 लोगों की रिपोर्ट जारी, सभी निगेटिव
1935 लोगों की रिपोर्ट जारी, सभी निगेटिव

बस्ती : जिले में मंगलवार को 1935 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें सभी निगेटिव है। लगातार 36वें दिन ऐसा हुआ है, जब कोई कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

सीएमओ डा. अनूप कुमार के अनुसार जिला पूरी तरह से कोरोनामुक्त है। वर्तमान में कोई सक्रिय केस नहीं है। कुल 11714 संक्रमितों में 11384 स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं अब तक संक्रमण से 330 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी 2939 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। कोरोना की जांच के लिए अब तक जिले में 811228 सैंपल लिए गए, 808289 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 796575 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। मंगलवार को कोविड जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों की ओर से शहर और गांवों के विभिन्न चौराहों से 2260 सैंपल लिए गए। इसमें एंटीजन व आरटीपीसीआर जांचें शामिल हैं।

नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा की देखरेख में कोविड जांच के लिए रेलवे स्टेशन, बड़ेवन ओवरब्रिज के पास और रोडवेज बस व स्टेशन परिसर में सैंपल लिए गए। सीएमओ ने कहा कि अभी पूरी तरह सतर्कता बरतें, जहां भी जाएं कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।

रोगों के मूल कारण को समाप्त करता है योग

बस्ती : योग शिक्षक आदित्य नारायन गिरि ने कहा कि योग एलोपैथी की तरह केवल लक्षणों के आधार पर चिकित्सा नहीं करता बल्कि रोगों के मूल कारण को जड़ से समाप्त करता है।

वह आर्य समाज एवं भारत स्वाभिमान समिति के तत्वावधान में वाल्टरगंज थाना में आयोजित दो दिवसीय निश्शुल्क योग विज्ञान शिविर के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। जिला प्रभारी ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि हिदी को जन-जन की भाषा बनाने के लिए संस्था के योग शिक्षक अपना पूरा कार्यक्रम हिदी भाषा के माध्यम से ही करते हैं। योग प्रशिक्षक गरुण ध्वज पांडेय ने कहा कि प्राणायाम, स्वाध्याय एवं ईश्वर में अटूट श्रद्धा रखना चाहिए।

chat bot
आपका साथी