27 लाख पौधों को रोपित करने की तैयारी

10 जून तक गड्ढा खोदने का काम पूरा कर लिया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:09 AM (IST)
27 लाख पौधों को रोपित करने की तैयारी
27 लाख पौधों को रोपित करने की तैयारी

बस्ती : पौधारोपण अभियान की तैयारी बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने एक से सात जुलाई तक सघन पौधारोपण चलाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से जिला पर्यावरण प्रबंधन योजना तैयार करने को कहा।

डीएम ने कहा कि इस बार जनपद में 27 लाख पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य है। सभी विभागों को लक्ष्य का आवंटन कर दिया गया है। 10 जून तक गड्ढा खोदने का काम पूरा कर लिया जाए। वन विभाग निश्शुल्क पौधे उपलब्ध कराएगा। उद्यान एवं प्राइवेट नर्सरी से फलदार पौधे लेने पर शुल्क अदा करना होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में पर्यावरण प्रबंधन समिति गठित की गई है। डीएफओ नवीन कुमार, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, पीडी आरपी सिंह, उपायुक्त मनरेगा इंद्रपाल सिंह, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, आरपी सिंह, डा. बृजभूषण मौर्या, एसीएमओ डा. सीके वर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी