त्योहार व पंचायत चुनाव को लेकर सतर्क रहें थाना प्रभारी : एसपी

अपराधों के रोकथाम व घटना के अनावरण पर जोर - पुलिस प्रेक्षागृह में सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 06:34 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 06:34 AM (IST)
त्योहार व पंचायत चुनाव को लेकर सतर्क रहें थाना प्रभारी : एसपी
त्योहार व पंचायत चुनाव को लेकर सतर्क रहें थाना प्रभारी : एसपी

जागरण संवाददाता, बस्ती : पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने त्योहारों और पंचायत चुनाव को लेकर थाना प्रभारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। कहा है कि थाना क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाएं और घटनाओं का समय से अनावरण करें।

वह पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में आयोजित सैनिक सम्मेलन व अपराध गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। आगामी त्योहार दीपावली एवं छठ पूजा में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर देते हुए एसपी ने पुलिस प्रबंध की समीक्षा की। थानों के एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अभियोग की विवेचनाओं में कृत कार्रवाई के संबंध में जानकारी लेते हुए उसमे वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्रवाई के संबध में समीक्षा की।थाने स्तर पर की गई निरोधात्मक कार्रवाई की समीक्षा करते हुए एसपी ने अपराधों में कमी लाने का निर्देश दिया। साथ ही जिन अपराधों का अनावरण नहीं हुआ है उनका अतिशीघ्र अनावरण करने, मादक द्रव्यों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, इनामी अपराधी, गैरजमानतीय वारंटियों की गिरफ्तारी के बारे में थाना प्रभारियों से जानकारी ली। अभियोगों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा। लंबित मामलों की विवेचना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं जाएगी। त्योहार और चुनाव को लेकर विवाद की घटनाएं बढ़ेंगी। इस सतर्कता बरतने की जरूरत है। कुर्की की नोटिस जारी होने वाले मामलों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। कहा कि पुरस्कार घोषित अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी की जाए। मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों की भी समीक्षा की।

इस मौके पर एएसपी रवींद्र कुमार सिंह, सभी सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी