पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रुपये की लूट

हाईवे पर परशुरामपुर थाने के केशवपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से बदमाशों ने तमंचे के बल पर मंगलवार की देर रात डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं सेल्समैन को बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 10:49 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 10:49 PM (IST)
पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रुपये की लूट
पेट्रोल पंप से डेढ़ लाख रुपये की लूट

बस्ती: हाईवे पर परशुरामपुर थाने के केशवपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप से बदमाशों ने तमंचे के बल पर मंगलवार की देर रात डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं सेल्समैन को बाथरूम में ले जाकर बंद कर दिया। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

पंप मालिक मोहम्मद आमिर खान पुत्र समीउल्लाह ने कहा है कि अज्ञात वाहन सवार बदमाश मंगलवार की देर रात 12.30 बजे के करीब तेल भरवाने के बहाने पंप पर पहुंचे। जैसे ही सेल्समैन निकला उसकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया। इसके बाद सेल्समैन से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। सेल्समैन किसी को घटना की तत्काल सूचना न दे सके इसलिए उसे पंप के परिसर में स्थित बाथरूम में बंद कर दिया। जैसे तैसे उसने बाथरूम से निकलकर पंप मालिक को घटना की जानकारी दी। मामले में परशुरामपुर पुलिस ने पंप पर पहुंचकर सेल्समैन से घटना के संबंध में पूछताछ की। बदमाशों का हुलिया और संख्या आदि की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी