लोग बोले, होगा विकास, मिलेगा रोजगार

गायघाट को नगर पंचायत बनाने के निर्णय से लोगों में हर्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:21 PM (IST)
लोग बोले, होगा विकास, मिलेगा रोजगार
लोग बोले, होगा विकास, मिलेगा रोजगार

बस्ती: कुदरहा विकास क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गायघाट को नगर पंचायत बनाने के सपने को प्रदेश की सरकार से स्वीकृति मिलते ही लोग खुशी से झूम उठे। उन्होंने इसका श्रेय भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वह प्रदेश कार्य समिति के सदस्य प्रेम सागर त्रिपाठी को दिया।

मंगलवार को लोगों ने त्रिपाठी को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। । पूर्व जिलाध्यक्ष यशकांत सिंह का भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

त्रिपाठी ने गायघाट को नगर पंचायत बनाये जाने पर प्रदेश की सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि गायघाट में आबादी का दायरा बढ़ने के साथ साथ विकास का दायरा भी बढ़ेगा । महादेवा सिवान सभा की पहली नगर पंचायत होने के कारण इस कस्बे की पहचान विकास से होगी ।

-------------------------------

ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा देना सरकार का सराहनीय निर्णय है। अब विकास कार्यों में तेजी आयेगी । सभी लाभार्थियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने के साथ ही कस्बे का विकास भी होगा।

सुमन देवी, ग्राम प्रधान गायघाट।-

---------------------------

नगर पंचायत का दर्जा मिलने से अब सबका विकास होगा। क्यों कि मेरा भी गांव नगर पंचायत में सम्मिलित हुआ । इसके लिए सांसद हरीश द्विवेदी व महादेवा विधायक रवी सोनकर को धन्यवाद।

-बालकृष्ण त्रिपाठी पिटू, बीडीसी गाना।

-------------------------------

नगर पंचायत बनाने की मांग वर्षों से चल रही थी जो अब पूरा हो गया। व्यापार की वद्धि के साथ साथ नगर पंचायत में आने वाले गांवों का भी विकास तेजी से होगा।

-जयप्रकाश जायसवाल, व्यवसायी।-

-----------------------------

ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत होने के बाद भी विकास नहीं हुआ था। लेकिन नगर पंचायत बनने से विकास के साथ साथ व्यवसाय भी बढे़गा। लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

-राकेश अग्रहरी, व्यवसायी।

------------------------------

चुनाव के समय यहां के लोगों ने गायघाट कस्बे को नगर पंचायत बनाने की मांग की थी। सरकार ने वादे को पूरा करने के साथ विधानसभा के गायघाट को नगर पंचायत बनाकर विकास में एक कड़ी जोड़ने कार्य किया है । इसके लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं।

-रवि सोनकर, विधायक, महादेवा।

---------------------------

केंद्र व प्रदेश की भजपा सरकार ने बस्ती जनपद के तमाम कस्बों को नगर पंचायत बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास में गति देने का कार्य किया है । इससे विकास के साथ रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। मुख्यमंत्री व सरकार का यह निर्णय सराहनीय है।

-हरीश द्विवेदी, सांसद बस्ती।

chat bot
आपका साथी