आनलाइन पढ़ाई में बच्चों ने बढ़ाई रुचि

वाट्सएप ग्रुप में शिक्षकों का मिल रहा मार्गदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Apr 2020 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 24 Apr 2020 11:11 PM (IST)
आनलाइन पढ़ाई में बच्चों ने बढ़ाई रुचि
आनलाइन पढ़ाई में बच्चों ने बढ़ाई रुचि

बस्ती : लॉकडाउन में आनलाइन पढ़ाई के प्रति बच्चों का रूझान बढ़ गया है। लगभग सभी निजी स्कूलों में यह नई व्यवस्था बना ली गई है। शिक्षण कार्य में निपुण शिक्षक आनलाइन पद्धति की पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। पाठ्यक्रमवार जारी इनके वीडियो को देख बच्चे उसी के अनुरूप पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों के लिए गेम, कार्टून आदि देखने का संसाधन बना मोबाइल अब पढ़ाई के उपयोग में आ रहा है। अभिभावक भी सरलता से बच्चों को मोबाइल और लैपटाप सुलभ करा रहे हैं। हर रोज दो घंटे का क्लास घर पर ही चल रहा है।

-------------

ऐसे बनी आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था

सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आनलाइन पढ़ाई ने बिल्कुल रफ्तार पकड़ ली है। प्रबंधक राजीव कुमार के मार्ग दर्शन में अंजनी सिंह को आनलाइन पढ़ाई समन्वयक बनाया गया। कक्षवार शिक्षकों को बच्चों के अभिभावकों का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया। शिक्षकों ने इस कार्य दिलचस्पी दिखाई और कक्षावार बच्चों के अभिभावकों का वाट्सएप ग्रुप तैयार किया। शिक्षकों के आनलाइन क्लास पर प्रबंधक और समन्वयक की नजर रहती है। इस कार्य में शिक्षक रानू श्रीवास्तव, शांभवी भी योगदान दे रही है।

---------------

घर में ही बनाते हैं आडियो और वीडियो

अभिभावकों का वाट्सएप ग्रुप तैयार करने के बाद चैप्टरवाइज शिक्षण कार्य का वीडियो बना रहे है। इसमें यह ध्यान दिया जा रहा कि हर स्टेप पर जानकारी दी जाए। ताकि बच्चों को समझने में आसानी हो। प्राइमरी सेक्शन में गणित के दो पाठ्यक्रम की पढ़ाई हमने पूरा किया है। ग्रुप पर बच्चों का होमवर्क देखने के बाद ही आनलाइन क्लास में उनकी उपस्थिति दर्ज होती है। जिन बच्चों को समझने में समस्या आ रही है उनको काल करके दोबारा समझाया जा रहा है। आनलाइन पढ़ाई में बच्चों के अभिभावक भी पूरी मदद कर रहे हैं।

प्रियंका शुक्ला, गणित शिक्षक, सेंट जेवियर्स स्कूल।

----------------

आसानी से समझ रहे आनलाइन क्लास

विद्यालय की कक्षा तीन की छात्रा आलिया सिंह ने बताया कि आनलाइन पढ़ाई अच्छी तरह समझ में आ रही है। मम्मी-पापा भी मदद कर रहे हैं। टीचर का वीडियो देखने के बाद नए चैप्टर को समझने में कठिनाई नहीं हो रही है। अक्षय भारतीय ने बताया कि उनकी मम्मी खुद स्मार्ट फोन देकर आनलाइन क्लास से उन्हें जोड़ रही है। जहां समझ में नहीं आता है टीचर से काल करके पूछ लेते है।

chat bot
आपका साथी