सड़क हादसे में घायल बाइक सवारों में से एक की मौत

नगर थाना क्षेत्र के ओठगनपुर गांव के पास शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल सवार दो लोग हादसे का शिकार हो गए। दोनो को स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 65 वर्षीय वृद्ध बनारसी की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Sep 2018 11:34 PM (IST) Updated:Sat, 29 Sep 2018 11:34 PM (IST)
सड़क हादसे में घायल बाइक सवारों में से एक की मौत
सड़क हादसे में घायल बाइक सवारों में से एक की मौत

बस्ती: नगर थाना क्षेत्र के ओठगनपुर गांव के पास शुक्रवार की रात मोटरसाइकिल सवार दो लोग हादसे का शिकार हो गए। दोनो को स्थानीय पुलिस ने जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 65 वर्षीय वृद्ध बनारसी की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मामूली रूप से घायल एक युवक को डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी। नगर थानाक्षेत्र के ग्राम कठौतिया निवासी तकरीबन 62 वर्षीय बनारसी, बजरमटिया निवासी जगन्नाथ 28 के मोटरसाइकिल पर बैठकर बस्ती कुछ काम से गये थे। काम निपटाकर दोनों वापस घर आ रहे थे ओठगनपुर गांव के पास सड़क पर पड़ी ईंट से टकराकर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में बाइक सवार दोनो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नगर रामअशीष यादव घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया। वहां देर रात इलाज के दौरान बनारसी की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी