कोरोना से एक स्वस्थ, तीन मिले संक्रमित

जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार 543 लोगों की कोरोना जांच रि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2022 11:27 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2022 11:27 PM (IST)
कोरोना से एक स्वस्थ, तीन मिले संक्रमित
कोरोना से एक स्वस्थ, तीन मिले संक्रमित

कोरोना से एक स्वस्थ, तीन मिले संक्रमित

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार 543 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें तीन पाजिटिव मिले हैं। इसके अलावा कोरोना से एक मरीज स्वस्थ भी हुआ है। प्रभारी सीएमओ डा. जय सिंह ने बताया कि कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, ऐसे में सतर्कता बहुत जरूरी है। सक्रिय मरीजों की संख्या यहां अब 20 हो गई है। कोरोना जांच के लिए 528 लोगों का नमूना लेकर मेडिकल कालेज बस्ती भेजा गया है। कोरोना की संभावना को देखते हुए तैयारी पूरी है। कोरोना जांच के लिए रोडवेज व रेलवे स्टेशन के अलावा चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थलों से टीम ने सैंपल लिया है। कहा कि संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, ऐसे में कोरोना के प्रति लोगों को सजग रहना होगा। खांसी, बुखार होने पर बिना देर किए कोरोना की जांच कराएं। संदिग्ध व्यक्ति की जांच में सहयोग करें। कोरोना गाइड लाइन का पालन करें, जिससे संक्रमण बढ़ने न पाए। इसके अलावा कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या अब बढ़कर 12843 हो गई है। कोरोना संक्रमण से अब तक 337 की मृत्यु हो चुकी है। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 13200 पहुंच गई है। प्रभारी सीएमओ ने लोगों से कहा है कि मास्क का प्रयोग करें। लोगों को कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी