सुरक्षा के कड़े पहरे में आज होगा नामांकन

गठबंधन और भाजपा प्रत्याशी करेंगे पर्चा दाखिला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:33 PM (IST)
सुरक्षा के कड़े पहरे में आज होगा नामांकन
सुरक्षा के कड़े पहरे में आज होगा नामांकन

बस्ती : लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का नामांकन अब अंतिम दौर है। रविवार को अवकाश के चलते नामांकन नहीं हुआ। 22 अप्रैल को चौथे दिन नामांकन होगा। नामांकन लिए दो दिन और बचे है। अबतक केवल तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसमें कांग्रेस से पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह, सुभासपा से विनोद कुमार राजभर और निर्दल चंद्रमणि पांडेय शामिल हैं। भाजपा प्रत्याशी सांसद हरीश द्विवेदी और सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री रामप्रसाद चौधरी का नामांकन 22 अप्रैल को प्रस्तावित है। दो दिग्गज नेताओं का एक ही दिन नामांकन होने के कारण प्रशासन काफी चौकस है। कलेक्ट्रेट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर में भी कड़ी निगरानी रहेगी। वीडियोग्राफी एवं अन्य प्रशासनिक टीमें दोनों दलों के जुलूस स्थल से लेकर नामांकन स्थल तक मौजूद रहेंगी। इन प्रत्याशियों की सभी गतिविधियां वीडियो कैमरे में कैद की जाएगी। भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा सुबह दस बजे जीआइसी मैदान में होगा। यहां से पैदल जुलूस निकालकर सांसद द्विवेदी कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन करेंगे। इसके बाद गठबंधन प्रत्याशी का नामांकन होगा। जीआइसी के निकट अपने आवास से समर्थकों के साथ निकलकर पूर्व मंत्री भी कलेक्ट्रेट में नामांकन करेंगे। कलेक्ट्रेट परिसर के चारों तरफ बैरिकेडिग की गई है। छोटे बड़े सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। प्रत्याशी और प्रस्तावक को ही नामांकन कक्ष में जाने की अनुमति रहेगी।

chat bot
आपका साथी