270 ग्राम पंचायतों में नहीं है काम, कामगार परेशान

182266 के सापेक्ष 55678 श्रमिकों को ही मिल रहा रोजगार -बारिश के चलते भी अनेक गांवों में रुक गया है कार्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 05:07 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:09 AM (IST)
270 ग्राम पंचायतों में नहीं है काम, कामगार परेशान
270 ग्राम पंचायतों में नहीं है काम, कामगार परेशान

बस्ती: बाहर से लौटे कामगारों को मनरेगा के तहत गांव में रोजगार उपलब्ध कराने का शासन का निर्देश है। हाल यह है कि लक्ष्य के सापेक्ष श्रमिकों को रोजगार ही नहीं मिल पा रहा है। कारण, जिले की 1235 ग्राम पंचायतों में से 270 में कोई काम नहीं चल रहा है।

प्रतिदिन 182266 श्रमिकों को मनरेगा से होने वाले कार्य में नियोजित किया जाना है, मगर 55678 ही रोजगार पा रहे हैं। कुदरहा के गायघाट निवासी मनरेगा मजदूर तेजू और हलीम ने बताया कि गांव में मनरेगा से काम बंद है। सदर ब्लाक के गनेशपुर निवासी मजदूर रामनरेश और शंकर ने बताया कि कुछ दिन पहले काम मिला था, इधर कुछ दिनों से काम नहीं मिल पा रहा है। आंकड़े भी इसकी हकीकत बया कर रहे हैं। मनरेगा के तहत हरैया के 92 ग्राम पंचायत में से 44, साऊंघाट के 87 में से 47, बस्ती सदर के 107 में से 75, बनकटी के 92 में से 62, गौर के 111 में 83, बहादुरपुर के 91 में से 68, कुदरहा के 78 में 61, परशुरामपुर के 107 में से 93, कप्तानगंज के 63 में 52, विक्रमजोत के 79 में से 69, दुबौलिया के 63 में 52, रामनगर के 91 में 86, रुधौली के 75 में 71 और सल्टौआ गोपालपुर के 99 में से 97 ग्राम पंचायतों में ही काम चल रहा है।

--------

बारिश के कारण कुछ ग्राम पंचायतों में चल रहे काम रुके हुए हैं। कार्य स्थल से पानी निकलने के बाद शुरू करा दिया जाएगा। कुछ ग्राम पंचायतें ऐसी हैं जहां काम पूरा हो गया, दूसरे काम की तैयारी चल रही है।

-इंद्रपाल सिंह, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार

chat bot
आपका साथी