मेधावियों ने लहराया परचम, हर्ष बने जिले के टापर

स्कूलों की ओर से जारी की गई सूची

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 11:31 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 11:31 PM (IST)
मेधावियों ने लहराया परचम, हर्ष बने जिले के टापर
मेधावियों ने लहराया परचम, हर्ष बने जिले के टापर

बस्ती : सीबीएसई हाईस्कूल के परिणाम में मेधावियों ने एक बार फिर परचम लहराया। हर्ष ¨सह जिले के टापर बने। उन्हें सर्वाधिक 96.8 फीसद अंक मिला। जिले में इस बार बालिकाएं पीछे रह गई। दूसरे स्थान पर आयुष श्रीवास्तव 96.2 फीसद अंक पाकर अपनी सफलता का झंडा गाड़ा। 95.8 फीसद अंक पर मो. अनस तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 95 फीसद प्राप्तांक के इर्द गिर्द कई विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र हर्ष ¨सह विद्यालय के साथ-साथ जनपद के भी अव्वल निकले। इसके बाद सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया। आयुष श्रीवास्तव 96.2 फीसद अंक पाकर विद्यालय के टापर बने और जिले में दूसरा स्थान हासिल किए। इसी स्कूल के छात्र मो. अनस 95.8 फीसद अंक प्राप्त कर जनपद में तीसरा स्थान बनाया। छात्रा अंशिका पांडेय और छात्र अनुभव मिश्र 95.6 फीसद, सौरभ कुमार चौधरी 95.2 फीसद, अश्विनी यादव 94.8 फीसद, श्रेया पांडेय 94.2 फीसद, विशाल सोनी 93.4 फीसद, आकांक्षा पांडेय 93 फीसद, शोभित शुक्ल 92.8 फीसद, हरिमोहन ¨सह 91.4 फीसद, सौम्या यादव 91 फीसद, सुमित कसौधन 90.6 फीसद, सौरभ सोनी 90 फीसद और अब्दुल मजीद को 90 फीसद अंक मिला। इंडियन पब्लिक स्कूल में आकांक्षा पांडेय विद्यालय की टापर बनी। उन्हें 94 फीसद अंक मिला। सीडीए एकेडमी मथौली बनकटी में अमित रंजन राय 94 फीसद अंक पाकर विद्यालय के टापर बने। यहां पुष्पांक वर्मा 92.44 फीसद, सुनील यादव को 92.6 फीसद अंक मिला। जीवीएम कांवेंट स्कूल में प्रज्ञा शुक्ला 95 फीसद अंक पाकर अव्वल रही। सरला इंटर नेशनल सीनियर सेकेंड्री एकेडमी में आदित्य अग्रहरि को 92 फीसद, गौरव चौधरी 91 फीसद, सेजल वर्मा को 90 फीसद अंक मिला। कपिल गंगा पब्लिक स्कूल में आस्था ओझा 95 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय की टापर बनी। श्रीराम पब्लिक स्कूल में आकांक्षा उपाध्याय 93.4 फीसद अंक पाकर प्रथम रही। संस्कृति श्रीवास्तव 92.6 फीसद, प्रतिभा मिश्रा 92.4 फीसद, पार्थ यादव 91.4 फीसद, अनुराग वर्मा 91 फीसद और सोनम वर्मा को 90.2 फीसद अंक मिला। आरसीसी पब्लिक स्कूल में अमन शुक्ल 92 फीसद अंक पाकर प्रथम रहे। दी सीएमएस में अवनीश कुमार पांडेय 95.4 फीसद, अस्मित पटेल और प्रभाकर चौधरी 95.2 फीसद, राखी पांडेय ने 91 फीसद अंक हासिल किया। डान वास्को स्कूल में अंशिका मिश्रा को 93 फीसद, समीक्षा मौर्या 92.4 फीसद, साक्षी श्रीवास्तव 91.2 फीसद, हिमांशु कन्नौजिया को 90.6 फीसद प्राप्तांक मिला। ब्लू¨मग बड्स हायर सेकेंड्री स्कूल में स्नेहा श्रीवास्तव 90 फीसद, कीर्ति श्रीवास्तव 86 फीसद अंक पाकर अव्वल रहीं। महर्षि स्कूल में आशीष शुक्ल 92.33, समीर श्रीवास्तव 90 फीसद अंक प्राप्त किया। सेंट्रल एकेडमी में निखिल पटेल को 91 फीसद, संदीप श्रीवास्तव को 90.2 फीसद अंक मिला। केंद्रीय विद्यालय के उत्कर्ष ¨सह ने 85 फीसद, आइपीएस से कीर्तिका पांडेय 88, अंशिका व वैष्णवी ¨सह ने 87 फीसद अंक हासिल किया।

--------------------------

प्रशासनिक सेवा में जाने का इरादा

नोट..... 29 बस्ती 33,34 यहां लगाएं जिले के टापर विद्यार्थी हर्ष ¨सह का इरादा प्रशासनिक सेवा में जाने का है। वह अभी से अपने इस लक्ष्य पर केंद्रित है। हाईस्कूल में जिले में सर्वाधिक 96.8 फीसद अंक लाकर उन्होंने अपना परचम लहराया है। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते है। कहा कि अभी से मेहनत करेंगे तभी मुकाम हासिल होगा। आगे की पढ़ाई विज्ञान वर्ग से करके आइएएस की तैयारी करने का मन बनाए हैं। उनकी सफलता पर अभिभावक गदगद हैं। नगर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के रहने वाले पिता अजीत ¨सह, माता सुनैना ¨सह और बाबा रामशंकर ¨सह को हर्ष के ऊपर विशेष स्नेह है। यह उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए। कहा कि बच्चे के पढ़ाई में हर त्याग करने को तैयार है। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आयुष श्रीवास्तव का लक्ष्य उच्च पदस्थ की नौकरी हासिल करने की है। कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए गुरुजनों के सानिध्य में रहकर वह लगातार मेहनत करेंगे। जबकि तीसरे स्थान पर रहे मो. अनस अभी और मेहनत करके टाप वन के विद्यार्थी बनने की मंशा संजोए है। वह अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दे रहे हैं।

--------------------------

स्कूलों में सृजित हुआ उत्सव जैसा माहौल

परिणाम आते ही उत्कृष्ट स्कूलों में उत्सव जैसा माहौल सृजित हो गया। सीडीए एकेडमी मथौली बनकटी में प्रबंध निदेशक डा. अरुणा पाल और प्रबंधक इं. अर¨वद पाल द्वारा मेधावियों के साथ जश्न मनाया गया। विद्यालय के होनहार पहुंचे तो उन्हें शिक्षक और अभिभावक सभी शाबाशी देने में जुट गए। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामबाग में भी जश्न का माहौल रहा। सफल विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य अर¨वद ¨सह, प्रबंधक अभय पाल सहित आचार्य मंडल की ओर से साधुवाद दिया गया। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल में प्रबंधक राजीव कुमार के साथ मेधावियों ने खुशी मनाई। कपिल गंगा पब्लिक स्कूल में संस्थापक अशोक शुक्ल ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर शाबाशी दी। जीवीएम कांवेंट स्कूल में प्रबंधक संतोष ¨सह ने प्रतिभावानों का उत्साहवर्धन किया। इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कैलाश नाथ दुबे ने मेधावियों को मिठाई खिलाकर आर्शीवाद दिया। सरला इंटर नेशनल एकेडमी में प्रबंधक सुयश जायसवाल ने मेधावी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। ब्लू¨मग बड्स की प्रधानाचार्य संगीता श्रीवास्तव ने मेधावियों को साधुवाद दिया।

chat bot
आपका साथी