बूथों पर मतदान कार्मिकों के लिए उपलब्ध रहेगी दवा किट

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के हर पोलिग बूथों पर औषधि किट उपलब्ध कराएगा। यह किट पीठासीन अधिकारी के पास रहेगी यदि मतदान के दौरान किसी कर्मचारी की तबीयत खराब होती है तो तत्काल प्राथमिक उपचार हो सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:09 AM (IST)
बूथों पर मतदान कार्मिकों के लिए उपलब्ध रहेगी दवा किट
बूथों पर मतदान कार्मिकों के लिए उपलब्ध रहेगी दवा किट

बस्ती : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के हर पोलिग बूथों पर औषधि किट उपलब्ध कराएगा। यह किट पीठासीन अधिकारी के पास रहेगी, यदि मतदान के दौरान किसी कर्मचारी की तबीयत खराब होती है तो तत्काल प्राथमिक उपचार हो सकेगा।

चुनाव आयोग की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने जिले के हर बूथ पर मतदान कर्मिकों के लिए 10 प्रकार की जीवन रक्षक दवाओं का किट देने का निर्णय लिया है। किट में महत्वपूर्ण दवाएं रहेंगी, साथ ही दवा सेवन के उपाय भी लिखे होंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेएलएम कुशवाहा ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर 1950 और जन सुविधा केंद्र 05542245555 पर भी चिकित्सा सेवाओं के लिए कर्मचारी मौजूद रहेंगे। साथ ही चीफ सीएमएसडी स्टोर डा. अजय कुमार मिश्र, एसीएमओ स्टोर डा. सीएल कन्नौजिया आन ड्यूटी रहेंगे। विपरीत परिस्थितियों में 102, 108 व 100 नंबर पर सहायता मांगी जा सकती है। नियंत्रण कक्ष 05542287774 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी