वाल्टरगंज मिल को लेकर सीएम से मिले विधायक

अनशनकारियों का स्वास्थ्य भी खराब हो गया था

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 10:32 PM (IST)
वाल्टरगंज मिल को लेकर सीएम से मिले विधायक
वाल्टरगंज मिल को लेकर सीएम से मिले विधायक

बस्ती: वाल्टरगंज चीनी मिल से संबद्ध किसानों के बकाया गन्ना मूल्य व कर्मचारियों के वेतन भुगतान को लेकर रुधौली के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गन्ना मंत्री सुरेश राणा से मुलाकात की। विधायक ने मिल चलवाने की बात रखी। सीएम को बताया कि वाल्टरगंज चीनी मिल पर वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 का लगभग 54 करोड़ रुपये किसानों का बकाया है। इसी तरह मिल श्रमिकों के वेतन का 6 से 8 करोड़ रुपये बकाया है। 2 अप्रैल से कर्मचारी मिल गेट पर अनशन कर रहे हैं व धरना दे रहे हैं। प्रशासन के प्रयास के बाद समस्या का समाधान नहीं हुआ। विधायक ने किसान व कर्मचारी हित में समस्या के समाधान का अनुरोध किया।

chat bot
आपका साथी