मनरेगा योजना से निर्मल होगी रामरेखा

विधायक अजय ¨सह ने रविवार की शाम छावनी के रामरेखा मंदिर पर 1.20 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कहा की पौराणिक सलिला रामरेखा को निर्मल व अविरल बनाने के लिए मनरेगा योजना से धन का बंदोबस्त किया जाएगा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:45 PM (IST)
मनरेगा योजना से निर्मल होगी रामरेखा
मनरेगा योजना से निर्मल होगी रामरेखा

बस्ती : विधायक अजय ¨सह ने रविवार की शाम छावनी के रामरेखा मंदिर पर 1.20 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कहा की पौराणिक सलिला रामरेखा को निर्मल व अविरल बनाने के लिए मनरेगा योजना से धन का बंदोबस्त किया जाएगा। जनसहयोग से यहां भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। प्रस्तावित परियोजना में पर्यटन विभाग द्वारा 60.93 लाख से पक्के घाट, जिला पंचायत द्वारा 60 लाख रुपये से विश्राम स्थल और परिसर में इंटरला¨कग कार्य कराया जाएगा। मंदिर परिसर में दो हजार पचास वर्ष पुराने मिले शिलालेख तथा प्राचीन पीपल के पेड़ को संरक्षित करने के लिए भी योजना बनाई जा रही है। नदी को निर्मल व अविरल बनाने के लिए निकटवर्ती ग्राम पंचायतों से मनरेगा तथा ¨सचाई विभाग से काम शुरू कराया जाएगा। गरीबों, किसानों तथा दिव्यांगों के साथ ही महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्रों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास, जनधन, उज्ज्वला, स्वच्छ शौचालय आदि योजनाओं से लाभान्वित लोगों के जीवन स्तर में परिवर्तन आ रहा है। बिजली आपूर्ति तथा कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। पौराणिक नदी मनोरमा, मखौड़ा व श्रृंगीनारी के विकास के लिए योजनाएं बन चुकी हैं। अति पिछड़े ब्लाक परशुरामपुर को हाइवे से जोड़ने वाले छावनी- कोहराएं मार्ग पर तेजी से काम चल रहा है। डा.घनश्याम ¨सह, सुनील ¨सह काका, अर्जुन ¨सह, दिनेश ¨सह, प्रधान अजीत सोनी, जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी