वेबीनार के जरिये मनाया गया कारगिल विजय दिवस

कारगिल युद्ध में शामिल रहे जवानों ने अपने अनुभवों को साझा किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 06:07 AM (IST)
वेबीनार के जरिये मनाया गया कारगिल विजय दिवस
वेबीनार के जरिये मनाया गया कारगिल विजय दिवस

जासं. बस्ती : रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन एवं इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक शाम कारगिल योद्धाओं के नाम ऑनलाइन वेबीनार कार्यक्रम हुआ। कारगिल युद्ध में शामिल रहे जवानों ने अपने अनुभवों को साझा किया। तीन मई से 26 जुलाई 1999 यानी दो माह तीन सप्ताह दो दिन तक चलने वाले इस युद्ध में किस तरह से विषम परिस्थितियों में भी वहां मौजूद जवान डट कर लड़ते रहे और विजय हासिल की। मुख्यवक्ता रहे आर्मी के अधिकारी एवं जवान जिसमें बीपी यादव, एससी त्रिपाठी, प्रमोद कुमार मिश्रा, तेज बहादुर सिंह, अवधेश यादव, दुर्गा प्रसाद मौर्या, सत्येंद्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिंह, प्रेम सिंह शामिल रहे। इन सभी योद्धाओं को रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब ने सम्मानित किया। रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष डा. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रोटरी द्वारा कारगिल में शहीद हुए जवानों की याद में कारगिल शौर्य स्तंभ का निर्माण कराया गया था। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डा. अश्वनी सिंह, आर्मी कल्याण समिति के अध्यक्ष डीएन सिंह, इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष निधि गुप्ता ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया। रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन के अध्यक्ष डा. दिलीप गुप्ता ने आभार जताया। महेंद्र कुमार सिंह, अजित प्रताप सिंह, आशीष श्रीवास्तव, अरुण कुमार, नीतू अरोरा, संगीता यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी