पौधारोपण कर कारगिल के शहीदों को किया याद

आरपीएफ जवानों ने पौधारोपण कर मनाया कारगिल शौर्य दिवस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 05:28 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 05:28 PM (IST)
पौधारोपण कर कारगिल के शहीदों को किया याद
पौधारोपण कर कारगिल के शहीदों को किया याद

जासं, बस्ती : कारगिल विजय दिवस पर आरपीएफ पोस्ट बस्ती के बैरक में रविवार को प्रभारी नरेंद्र यादव के नेतृत्व में जवानों ने फिजिकल डिस्टेंसिग का पालन कर पौधारोपण किया। कारगिल शहीदों को याद किया गया। जवानों ने 101 पौधे रोपित किए।

पोस्ट प्रभारी ने कहा कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को हम कभी भुला नहीं सकते। संपूर्ण देशवासी अमर सपूतों के बलिदान के ऋणी है। उनकी याद में हर वर्ष शौर्य दिवस मनाया जाता है। उनकी स्मृति में आरपीएफ जवानों ने पौधारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उप निरीक्षक भीम सिंह, सहायक उप निरीक्षक पंचमराम, कांस्टेबल कमलेश कुमार चौबे, मान सिंह, आनंद यादव, सुनील यादव, अमितेश शुक्ल, मुन्ना साह, सुरेंद्र कुमार गौतम, विमला तिवारी, प्रह्लाद मोदी, रानू सरदार, संदीप वर्मा रहे।

chat bot
आपका साथी