संयुक्त विकास आयुक्त ने लिया विकास कार्यों का जायजा

संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत रेंगी में कराए गए विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव में चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास नाली सड़क पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों व शौचालय निर्माण की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 10:50 PM (IST)
संयुक्त विकास आयुक्त ने लिया विकास कार्यों का जायजा
संयुक्त विकास आयुक्त ने लिया विकास कार्यों का जायजा

बस्ती: संयुक्त विकास आयुक्त विजय कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत रेंगी में कराए गए विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। गांव में चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, नाली, सड़क, पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों व शौचालय निर्माण की समीक्षा की।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के 15 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। गांव में कराए गए विकास कार्यो की जानकारी लेने के बाद उन्होंने स्थलीय निरीक्षण करते हुए मनरेगा योजना के तहत बनाए गए सड़क और तालाब खोदाई, सीसी रोड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, भूमिगत नाली निर्माण को देखा। गांव में हो रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर संतोष जताया। ग्रामीण व ग्राम प्रधान दुर्गेश मणि त्रिपाठी ने गांव में पंचायत भवन बनवाने की मांग की, तो संयुक्त विकास आयुक्त ने उनकी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया। शौचालयों के लाभार्थियों से कहा कि शौचालय का प्रयोग जरूर करें। जिससे गांव साफ सुथरा और बीमारियों से मुक्त रहे।

इस मौके पर परियोजना निदेशक डीआरडीए आरपी सिंह, एडीओ पंचायत सुरेंद्र राव, ग्राम पंचायत अधिकारी महेश पांडेय, सचिव निशात अफरोज, अरविद चौधरी, रमाकांत वर्मा, जेई अरविद मल्ल, तकनीकी सहायक रामबिहारी उपाध्याय, सुशील श्रीवास्तव, प्रमिला चौधरी, अर्चिता दुबे, स्नेहा श्रीवास्तव, पल्लवी चौधरी, ग्राम प्रधान कमलेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी