जेई-एईएस बीमारी से बचाव के लिए निकाली रैली

संचारी रोग दस्तक, फाइलेरिया अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में छात्रों ने प्रतिभाग किया। बैनर और पोस्टर के जरिये जापानी बुखार जेई -एईएस के प्रति बच्चों ने लोगों को जागरूक किया। रैली कटेश्वर पार्क से रोडवेज चौराहे तक गई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:32 PM (IST)
जेई-एईएस बीमारी से बचाव के लिए निकाली रैली
जेई-एईएस बीमारी से बचाव के लिए निकाली रैली

बस्ती: संचारी रोग दस्तक, फाइलेरिया अभियान के तहत सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली निकाली। रैली में छात्रों ने प्रतिभाग किया। बैनर और पोस्टर के जरिये जापानी बुखार जेई -एईएस के प्रति बच्चों ने लोगों को जागरूक किया। रैली कटेश्वर पार्क से रोडवेज चौराहे तक गई। बच्चों ने तरह-तरह के सुझाव दिए तथा लोंगों को जागरूक करने के लिए नारे भी लगाए। रैली में जीवीएम कान्वेंट स्कूल, प्राथमिक विद्यालय मुरलीजोत, प्राथमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क, प्राथमिक विद्यालय कटेश्वर पार्क प्रथम, आदर्श पूर्व कन्या विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी एलके पांडेय ने विस्तार से जानकारी दी। जिला मलेरिया अधिकारी डा. आइए अंसारी ने कहा कि 2 वर्ष से 60 वर्ष तक के लोग फाइलेरिया रोधी दवा ले सकते हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. फखरेयार हुसैन, नगरीय नोडल अधिकारी बीएन मिश्र, नगरी समन्वयक सचिन चौरसिया, एडीएमओ राजेश पांडेय, बीसीएम हरेंद्र मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी सदर राम बहादुर वर्मा, अध्यापक फैजान अहमद, रवि प्रताप श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, क्षमा उपाध्याय, अंजूबाला, संध्या वर्मा, रश्मि मिश्रा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी