महिलाओं के जनधन खाते में भेजे गए पांच सौ रुपये

शुक्रवार को पहले दिन बैंकों के बाहर धन निकासी को दिखी भीड़

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:03 AM (IST)
महिलाओं के जनधन खाते में भेजे गए पांच सौ रुपये
महिलाओं के जनधन खाते में भेजे गए पांच सौ रुपये

बस्ती: लाकडाउन के चलते कठिन दौर से गुजर रहे गरीब परिवारों को राहत देने के लिए भारत सरकार की ओर से महिला जनधन खातों में 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' के तहत पांच सौ रुपये की सहायता राशि भेजी जा रही है। पहले दिन ही बैंकों पर धन निकासी के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच गई।

जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कोरोना महामारी से बचाव हेतु बैंकों में शारीरिक दूरी एवं स्वच्छता उपायों पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। कहा कि भारत सरकार द्वारा महिला जन-धन खातों में प्रेषित धनराशि का आहरण खाता संख्या के अंतिम अंक के आधार पर निर्धारित किया गया है,जिन खातों का अन्तिम अंक 0 अथवा 1 है,उनमे तीन अप्रैल यानी शुक्रवार को धननिकासी के लिए बैंकों के बाहर भीड़ देखने को मिली। जिन खातों का अन्तिम अंक 2 अथवा 3 है,उनके लिए शनिवार तथा जिन खातों का अन्तिम अंक 4 अथवा 5 है, उनमे सात अप्रैल मंगलवार को धन निकासी की व्यवस्था की गई है। इसी तरह जिन खातों का अन्तिम अंक 6 अथवा 7 है उनमें आठ अप्रैल बुधवार को और जिन खातों का अन्तिम अंक 8 अथवा 9 है, उनमे नौ अप्रैल गुरुवार को धन निकासी की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया उक्त तिथियों के बाद भी लाभार्थी अपनी धनराशि का आहरण सामान्य रूप से बैंक,ग्राहक सेवा केंद्र और एटीएम द्वारा कर सकते हैं। यह उपाय कोरोना महामारी से बचाव हेतु किया गया है। बस्ती में पांच लाख जनधन खाते

लीड बैंक मैनेजर अविनाश चंद्रा ने बताया बस्ती जिले में पांच लाख चार हजार जनधन खाते हैं। इनमें से महिलाओं के खोले गए खाते में ही गरीब कल्याण योजना के तहत पांच सौ रुपये की राहत राशि भेजी जा रही है। शुक्रवार को बहुत से बैंकों में धन निकासी के लिए महिलाएं पहुंची थी। बैंक के शाखा प्रबंधकों को कहा गया है कि बैंक में शारीरिक दूरी बनाए रखने पर जोर दिया जाए। इसके अलावा संक्रमण का फैलाव रोकने को अन्य जरूरी कदम उठाए जाएं।

chat bot
आपका साथी