राशन वितरण में धांधली की जांच शुरू

जांच कर रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को प्रेषित कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 10:55 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:05 AM (IST)
राशन वितरण में धांधली की जांच शुरू
राशन वितरण में धांधली की जांच शुरू

बस्ती: कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत थन्हवा मुड़ियारी में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक राम प्रसाद ने कोटे की दुकान की जांच की। मौके पर ग्रामीणों से पूछताछ कर उनका बयान भी लिया।

गांव निवासी राजेश यादव ने जिला पूर्ति अधिकारी और एसडीएम सदर से कोटेदार की शिकायत की थी। आरोप है कोटेदार कार्डधारकों को यूनिट से कम राशन देता है और पात्रों को निश्शुल्क राशन न देकर उनसे पैसों की मांग करता है। कई कार्डधारकों से अंगूठा लगवाने के बाद राशन भी नहीं दिया।

जिला पूर्ति अधिकारी ने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक ने गांव में पहुंच कर कार्ड धारकों से उनके बयान लिए। कार्ड धारक प्रेमा देवी, प्रहलाद, राजकुमार, मुन्नू शर्मा, बजरंगी, जयश्री, केवला देवी, अभय यादव ने कोटेदार पर राशन कम देने व पैसा लेने का आरोप लगाया। इस संबंध में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक रामप्रसाद ने बताया कि राशन वितरण में कमियां पाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी