दूर हुई बाधा, जनवरी तक बन जाएगा एप्रोच

अमहट पुल चालू होने का मार्ग हुआ प्रशस्त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 11:25 PM (IST)
दूर हुई बाधा, जनवरी तक बन जाएगा एप्रोच
दूर हुई बाधा, जनवरी तक बन जाएगा एप्रोच

बस्ती : अमहट पुल चालू होने में अब कुछ ही दिन और बचे है। एप्रोच की बाधा दूर हो चुकी है। पुल के दूसरी तरफ काश्तकारों की जमीन अड़चन बनी थी। इस वजह से एप्रोच का निर्माण कार्य ठप था। काफी जद्दोजहद के बाद एप्रोच मार्ग पर स्थित 12 काश्तकारों की जमीन रजिस्ट्री करा ली गई। जिससे एप्रोच निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।

वर्ष 2018 में शासन से अमहट पुल निर्माण की स्वीकृति मिली थी। 12.52 करोड़ की यह परियोजना जुलाई 2019 में पूरी हो जानी थी। दोनों तरफ एप्रोच मार्ग का भी निर्माण करना था।

मुख्यालय की ओर डेढ़ सौ मीटर लंबा एप्रोच लगभग बन गया है। फुटहिया की ओर प्रस्तावित साढ़े तीन सौ मीटर एप्रोच का निर्माण काश्तकारों की जमीन होने के नाते नहीं हो सका। कार्यदायी संस्था सेतु निगम को मुआवजा की रकम का भुगतान करना था और पीडब्ल्यूडी को रजिस्ट्री करानी थी। लेकिन यह कार्य लंबित चल रहा था। क्षेत्रीय नागरिकों ने लेटलतीफी देख आंदोलन खड़ा किया। कार्यदाई संस्था ने एप्रोच निर्माण के लिए डीएम से जनवरी माह तक का समय मांगा है। उम्मीद है नए साल 2020 में अमहट पुल का तोहफा जनपदवासियों को मिल जाएगा।

------------------

वर्ष 2017 में धराशाई हो गया था अमहट पुल

ब्रितानिया हुकूमत में बना शहर का सबसे पुराना अमहट पुल वर्ष 2017 में धराशाई हो गया था। लंबे दिनों तक चले आंदोलन के बाद उप मुख्यमंत्री केशव देव मौर्य ने वर्ष 2018 में इस पुल के निर्माण की घोषणा की थी।

-----------------

अमहट पुल के दूसरी तरफ का एप्रोच कार्य शुरू हो गया है। जनवरी में यह पुल पूरी तरह चालू कर दिया जाएगा।

राकेश कुमार, सहायक अभियंता, सेतु निगम।

chat bot
आपका साथी