संक्रमितों के गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम

संक्रमित क्वारंटाइन सेंटर से भेजे गए अस्पताल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 10:03 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 10:03 PM (IST)
संक्रमितों के गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम
संक्रमितों के गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम

बस्ती : सोमवार को जनपद में पाए गए 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में सर्वाधिक हरैया तहसील के हैं। संक्रमितों के गांवों में अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य टीम संक्रमितों से जुड़े लोगों की तलाश कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों पर भेज रही है।

टिनिच संवाददाता के अनुसार घुरहूपुर गांव में कोरोना संक्रमित युवक मिलने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम ने संक्रमित युवक के संपर्क में आने वाले तेरह लोगों को भानपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा। जबकि संक्रमित युवक को रविवार को ही मुंडेरवा स्थित एल वन अस्पताल भेज दिया गया था। रखौना संवाददाता के अनुसार मसुरिहां में संक्रमित पाए जाने के बाद गांव के लोग भी दहशत में आ गए । पुलिस ने 18 लोगों को जांच के लिए अस्पताल भेजवाया है। कितने निगेटिव - 3632

कितने आज पॉजिटिव - 16

कुल पॉजिटिव मामले -140

एक्टिव मामले - 95

कितने स्वस्थ हुए - 43

कितने की मौत हुई 02

chat bot
आपका साथी