छोटे परिवार से घर में आएगी खुशहाली

जागरण पब्लिक स्कूल बस्ती का आठवां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। जागरण एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित यह स्कूल बस्ती में नित नई ऊंचाइयां छू रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 11:58 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 11:58 PM (IST)
छोटे परिवार से घर में आएगी खुशहाली
छोटे परिवार से घर में आएगी खुशहाली

बस्ती : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन नगरीय क्षेत्र के तत्वावधान में शहर के चइयाबारी मोहल्ले में मंगलवार को सास-बेटा-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में परिवार के सदस्यों को जागरूक करते हुए उन्हें छोटा परिवार, सुखी परिवार का संदेश दिया गया।

अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सचिन चौरसिया ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य परिवार का हर सदस्य जागरूक हो। बताया कि छोटे परिवार से ही घर में खुशहाली आएगी। परिवार नियोजन के तरकीब अपनाने पर जोर दिया। सम्मेलन में परिवार विकास,खुशहाल परिवार दिवस,सास-बेटा-बहू सम्मेलन के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई साधनों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अन्य कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उपस्थित सास व बहू को किट दिए गए। दो संतान के बाद नसबंदी करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल, प्रदीप कुमार सिंह, एएनएम अनुराधा सिंह, आशा कार्यकर्ता प्रियंका आदि मौजूद रहे। सपना, इसलावती, गीता, मंजू आदि बहुएं शामिल हुईं।

जागरण पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया

जागरण पब्लिक स्कूल बस्ती का आठवां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। जागरण एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित यह स्कूल बस्ती में नित नई ऊंचाइयां छू रहा है। स्थापना दिवस के अवसर पर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शुभारंभ प्रबंधक डा. चंद्रप्रभा पांडेय, आयोजक प्रदीप पांडेय, प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। छात्रों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। प्रबंधक डा.चंद्रप्रभा पांडेय ने कहा कि विद्यालय की स्थापना ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी, जो अब इस क्षेत्र के अभिभावकों, छात्र-छात्राओं के आशाओं पर खरा उतर रही है। विद्या पांडेय स्मृति संस्थान के चेयरमैन प्रदीप पांडेय ने कहा कि इन सात वर्षों में ही विद्यालय ने कई कीर्तिमान स्थापित किए। शिक्षकों और छात्रों के परिश्रम से विद्यालय के छात्र आज देश एवं प्रदेश के उच्च संस्थाओं में प्रवेश पा रहे हैं। प्रधानाचार्य राजेश मिश्रा ने सभी को शुभकामना देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बस उन्हें निखारने का कार्य और सुविधाएं देने का प्रयास उत्तम हो तभी प्रतिभाएं आगे निकल पाएंगी। शिक्षक और प्रबंध तंत्र छात्र-छात्राओं के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहा है। परिणाम पिछले बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के प्रदर्शन से प्रदर्शित हो रहा है। संचालन कक्षा 11 के छात्र अभ्युदय तिवारी ने किया। सोनम, शिवांगी, अलका, राज्यवर्धन, शुभम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी