शहर से लेकर गांव तक की गलियों में भरा पानी

मानसून की पहली बारिश से शहर की गलियां व सड़कें लबालब हो गईं। नगर पालिका क्षेत्र के 25 वार्डो में बारिश की दस्तक से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नालियां उफना गईं और बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया। जलनिकासी व्यवस्था ठीक न होने से सरकारी दफ्तरों में बारिश का पानी भरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jun 2018 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jun 2018 11:30 PM (IST)
शहर से लेकर गांव तक की गलियों में भरा पानी
शहर से लेकर गांव तक की गलियों में भरा पानी

बस्ती : मानसून की पहली बारिश से शहर की गलियां व सड़कें लबालब हो गईं। नगर पालिका क्षेत्र के 25 वार्डो में बारिश की दस्तक से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नालियां उफना गईं और बारिश का पानी सड़क पर जमा हो गया। जलनिकासी व्यवस्था ठीक न होने से सरकारी दफ्तरों में बारिश का पानी भरा रहा। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई।

मंगलवार की रात और बुधवार दिन में हुई बारिश से शहर में जलनिकासी व्यवस्था की कलई खुल गई। ऐसा कोई वार्ड नहीं बचा जहां जलभराव न हो। मुरलीजोत, चइयाबारी, शिवाकालोनी, आवास विकास, रमेश्वरपुरी, महरीखावां, अस्पताल चौराहा, बेलवाडाड़ी, बैरिहवा मोहल्ले में जलभराव से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। नागरिकों का कहना है समय से नाला सफाई कार्य पूरा न होने से यह समस्या हुई।

जलजमाव से यहां भी हुई दिक्कत सरकारी दफ्तर भी इस समस्या से नहीं बच पाए। कोतवाली थाने के अलावा जिला उद्योग केंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय परिसर में जलभराव से समस्या हुई। कृषि विभाग तो जलभराव से पूरे दिन घिरा रहा। अफसरों और कर्मचारियों को भी दफ्तर आने जाने में दिक्कतें हुईं। दिनभर जूझती रही नपा की टीम अल सुबह लोगों की आंख खुली तो रास्ते, गलियों और मोहल्लों में जलजमाव देखा। नगर पालिका के जिम्मेदारों को फोन कर समस्याएं बताई जाने लगीं। शिकायत मिलने के साथ ही नगर पालिका की टीमें संसाधनों से लैस होकर निकल पड़ी। ईओ नगर पालिका मणि भूषण तिवारी ने बताया कि जलनिकासी की व्यवस्था ठीक है। कहीं-कहीं समस्या हुई। जिसे तत्काल जेसीबी लगाकर दूर करा दी गई। जलभराव की समस्या दूर करने के लिए कई टीमें काम कर रही हैं।

---

ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें भी जलमग्न

शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें बारिश के बाद जलमग्न हो गई। गनेशपुर चौक में मुख्य सड़क पर पानी जमा होने से आवागमन ठप रहा। नालियां जाम होने से समस्या और बढ़ गई है। लोग वैकल्पिक रास्ते से आते-जाते दिखे। यही हाल गोटवा क्षेत्र की रही। यहां सर्विस रोड पर बारिश का पानी जमा रहा।

chat bot
आपका साथी