रुधौली में हुआ बौद्ध बिहार का शिलान्यास

विकास क्षेत्र रुधौली के धर्म पुरवा में बुधवार को डा. भीमराव अंबेडकर व गौतम बुद्ध विहार का शिलान्यास पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने किया। बौद्ध विहार कि भूमि गांव के ही चंद्रेश गौतम ने दी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने जो संदेश दलितों शोषितों और पिछड़ों को दिया है उनका यदि जीवन में पालन किया जाए तो इस समाज को कभी किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:05 PM (IST)
रुधौली में हुआ बौद्ध बिहार का शिलान्यास
रुधौली में हुआ बौद्ध बिहार का शिलान्यास

बस्ती: विकास क्षेत्र रुधौली के धर्म पुरवा में बुधवार को डा. भीमराव अंबेडकर व गौतम बुद्ध विहार का शिलान्यास पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने किया। बौद्ध विहार कि भूमि गांव के ही चंद्रेश गौतम ने दी है। पूर्व मंत्री ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने जो संदेश दलितों शोषितों और पिछड़ों को दिया है उनका यदि जीवन में पालन किया जाए तो इस समाज को कभी किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। गौतम बुद्ध ने संसार में आकर जो उपदेश दिया है उसको पूरी दुनिया मानती है। कार्यक्रम अध्यक्षता राम सेवक व संचालन भागीरथी निगम ने किया। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद, डीपी राव, जगन्नाथ बौद्ध, रामचरन गौतम, अजय कुमार राव ,राज मन चौधरी ,रामअवतार अनुज ,अतुल ,राजकुमार ,चद्रेश गौतम ,विनोद ,आम्बिका ¨सह ,डी पी राव,जगन्नाथ बौद्ध ,अजय राव ,अतुल संतराम ,राजमन चौधरी,राममोहन,जवाहिर वर्मा,राम आसरे चौधरी ,श्रवन कुमार ,रामचरन गौतम ,दिलीप,जयंती प्रसाद ,डा. राम अवतार ,राजकुमार ,पंकज ,रामनाथ मौजूद रहे

chat bot
आपका साथी