आरोग्य मेले में 289 पशुपालकों ने कराया पंजीकरण

कुदरहा ब्लाक के बैड़ारी मुस्तहकम में पं दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजित हुआ। शुभारंभ भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी ने किया। मेला में 289 पशु पालकों ने पशुओं का पंजीकरण कराया। डा. फजील खान ने कहा कि पशु पालक अपने पशुओं का निश्शुल्क पंजीकरण मेला में करा सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:15 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 11:15 PM (IST)
आरोग्य मेले में 289 पशुपालकों ने कराया पंजीकरण
आरोग्य मेले में 289 पशुपालकों ने कराया पंजीकरण

बस्ती : कुदरहा ब्लाक के बैड़ारी मुस्तहकम में पं दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला आयोजित हुआ। शुभारंभ भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी ने किया। मेला में 289 पशु पालकों ने पशुओं का पंजीकरण कराया। डा. फजील खान ने कहा कि पशु पालक अपने पशुओं का निश्शुल्क पंजीकरण मेला में करा सकते हैं। नोडल अधिकारी डा. एसएन द्विवेदी ने पशुओं के टीकाकरण, बीमारी से बचाव, बाझपन की समस्या के निराकरण की जानकारी दी। पशु चिकित्सकों ने सरकार की योजनाएं बताई। 229 बड़े व 60 छोटे पशुओं का पंजीकरण हुआ। दवाएं बांटी। डा. आरएन नायक, डा. जय ¨सह यादव, डा. सुधीर, विमल, रणविजय सिहं मौजूद रहे। सीएचसी कुदरहा में बुधवार को शिविर लगाकर आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाया गया। 10 बजे से 5 बजे तक कैंप आयोजित हुआ। दर्जनों लाभार्थियों को कार्ड जारी किया गया। अधीक्षक डा. फै•ा वारिस ने बताया कि जिन लाभार्थियों के पास आयुष्मान लेटर पहुंचा है वह 31 जनवरी तक गोल्डन कार्ड बनवाना सकते हैं। सीएससी को 30 रुपये देने होंगे।

chat bot
आपका साथी