डीएम ने दिव्यांग को दी ट्राईसाइकिल

जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने शनिवार को दिव्यांग विद्यार्थी को निजी प्रयास से ट्राई साइकिल दी गई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 10:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 10:24 PM (IST)
डीएम ने दिव्यांग को दी ट्राईसाइकिल
डीएम ने दिव्यांग को दी ट्राईसाइकिल

बस्ती : जिलाधिकारी डा. राजशेखर ने शनिवार को दिव्यांग विद्यार्थी को निजी प्रयास से ट्राई साइकिल मुहैया कराई। दर असल दिव्यांग राजमन यादव पुत्र रामजस यादव बलराम जनपद के उतरौला के निवासी है। वह यहां रहकर पढ़ाई करते है। पैर से असहज राजमन ट्राई साइकिल के लिए कुछ दिन पहले जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंचे। उन्हें अपनी समस्या बताई। कहा कि स्कूल और को¨चग आने जाने में कठिनाई हो रही है। तकनीकी कारणों से राजमन को सरकारी योजना से यह ट्राई साइकिल नहीं दी जा सकी तो जिलाधिकारी ने इसके लिए व्यक्तिगत स्तर से मदद का भरोसा दिया। शनिवार को जिलाधिकारी ने कैंप कार्यालय पर दिव्यांग को बुलाया और अपने निजी बजट से ट्राईसाइकिल मुहैया कराया। बैसाखी के सहारे स्वावलंबी बनने की कोशिश में लगा दिव्यांग ट्राईसाइकिल पाया तो उसके खुशी का ठिकाना ना रहा। उसने डीएम के इस सह्दयी कार्य की तारीफ भी की।

chat bot
आपका साथी