साढ़े सात करोड़ के पाली हाउस में उतर रहा करंट

भारत-इजरायल के सहयोग से बस्ती के गोटवा स्थित बंजरिया फार्म हाउस में साढ़े सात करोड़ की लागत से बने प्रदेश के पहले पाली हाउस में तकनीकी खामियां सामने आई हैं। पाली हाउस की दीवारों और इंटरला¨कग में करंट दौड़ रहा है, हाथ से छूते ही झटका लग रहा है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की यह लापरवाही घातक हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 12:18 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 12:18 AM (IST)
साढ़े सात करोड़ के पाली हाउस में उतर रहा करंट
साढ़े सात करोड़ के पाली हाउस में उतर रहा करंट

बस्ती : भारत-इजरायल के सहयोग से बस्ती के गोटवा स्थित बंजरिया फार्म हाउस में साढ़े सात करोड़ की लागत से बने प्रदेश के पहले पाली हाउस में तकनीकी खामियां सामने आई हैं। पाली हाउस की दीवारों और इंटरला¨कग में करंट दौड़ रहा है, हाथ से छूते ही झटका लग रहा है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की यह लापरवाही घातक हो सकती है।

बंजरिया में सेंटर आफ एक्सीलेंस फार-फ्रूट योजना के तहत चार भाग में पाली हाउस बनाया गया। यहां सब्जी, फल की नई प्रजातियों पर शोध होता है। बीज तैयार कर, उसको किसानों में वितरित किया जाता है। इस पाली हाउस में आरइएस ने विद्युतीकरण का कार्य कराया था। कार्यों में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। कर्मचारियों का कहना है कि जहां बिजली का काम हुआ है वहां पग-पग पर ढिलाई बरती गई है। पोल में करंट आ रहा है। पास में यदि कोई कर्मचारी पहुंच गया, और छू दिया तो वह करंट की चपेट में आ जाएगा। यही हाल भवन में कराए गए कार्य का है। दीवारों में करंट उतर रहा है। यदि समय से विभाग के जिम्मेदार चेते नहीं तो कभी भी बड़ी घटना हो जाएगी। हालांकि उद्यान विभाग ने इस संबंध में आरइएस को कई बार पत्र भी लिखा लेकिन कमियों को दुरुस्त नहीं कराया गया। बल्ब भी लगातार फ्यूज हो रहे हैं। जेडी उद्यान डा. आरके तोमर ने कहा कि पाली हाउस में विद्युतीकरण कार्य में काफी लापरवाही बरती गई है। हर जगह करंट उतर रहा है। स्ट्रीट लाइट फ्यूज हो जा रही है। बल्ब दग जा रहे हैं। इस बारे में कार्यदायी संस्था को अवगत कराया गया है, जल्द ही कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी