सेवानिवृत्त सैनिक ने की फर्जी मुकदमे में फंसाने की शिकायत

दूसरे जिले की पुलिस से जांच कराने की मांग की गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 10:05 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 10:05 PM (IST)
सेवानिवृत्त सैनिक ने की फर्जी मुकदमे में फंसाने की शिकायत
सेवानिवृत्त सैनिक ने की फर्जी मुकदमे में फंसाने की शिकायत

बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के सगरा निवासी सेवा निवृत्त सैनिक राम कुमार ¨सह पुत्र ध्रुव नरायन ¨सह ने पुलिस अधीक्षक व मुख्यमंत्री से अपने परिवार के लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की शिकायत की है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसका गांव के ही एक व्यक्ति से चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। 11 मई 2018 की शाम को उनके घर का शिवम ¨सह डीजल लेने पेट्रोल पंप पर गया था, जहां तेल की मात्रा को लेकर विरोध करने पर उसकी लोगों ने पिटाई कर दी गई। यह सुनकर जब घर के लोग पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शिकायत में कहा गया है कि पुलिस ने विपक्षी की शिकायत पर उसके पुत्र समेत अन्य लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। पूर्व सैनिक ने मामले की दूसरे जनपद की पुलिस से जांच कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी