शास्त्रीय संगीत की रही धूम, बच्चों ने मनमोहा

बस्ती : प्रेस क्लब में चल रहे ग्रीष्म कालीन शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का समापन हुआ। इस दौरान शास्त्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 11:21 PM (IST)
शास्त्रीय संगीत की रही धूम, बच्चों ने मनमोहा
शास्त्रीय संगीत की रही धूम, बच्चों ने मनमोहा

बस्ती : प्रेस क्लब में चल रहे ग्रीष्म कालीन शास्त्रीय संगीत कार्यशाला का समापन हुआ। इस दौरान शास्त्रीय संगीत की धूम मची रही। पं. ज्वाला प्रसाद संगीत संस्थान के छात्रों ने मनोहारी कार्यक्रम पेश किए। विभिन्न शैली के स्वर, राग, लोकगीत पर केंद्रित गायन की बौछार हुई। मात शारदे वर दे. वंदना गीत कार्यक्रम का आरंभ हुआ। राम ही राम रटन लागे जिभिया. और मैं हू गीत मुझे गाओ. जैसे लोक मंगल गीतों को सुर मिला तो बाल कलाकारों की सराहना हर किसी ने किया। अतिथि प्रधानाचार्य ओपी श्रीवास्तव, नीलम ¨सह, प्रकाश चंद्र गुप्त ने संगीत साधकों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि संगीत शास्त्र का पांचवा वेद है। संगीत जीवन के आरम्भ से लेकर अंत तक मनुष्य का साथ निभाता है। प्रबंधक विनोद कुमार उपाध्याय ने शास्त्रीय, लोक संगीत पर विस्तार से प्रकाश डाला। संगीत अध्यापक कामिनी मिश्रा, राजेश आर्य, ज्योति ने छात्रों के साथ अपना श्रेष्ठतम अनुभव साझा किया। संतोष श्रीवास्तव, सविता पांडेय, मंदाकिनी ¨सह, शिवानी, शालिनी, ऐश्वर्या, आदित्य, आफताब, शुभम, शिवम, उत्कर्ष, नीतेश, संध्या, कवलजीत, प्रतिभा, श्रद्धा, स्वप्निल, पंकज, दिनकर आदि ने श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। दिनेश चंद्र पांडेय, सुनील मिश्र, काशी दुबे, प्रदीप चंद्र पांडेय मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी