हस्तांतरित होने के बाद भी बंद सामुदायिक शौचालय

बभनान के तीन वार्डो में बनाए गए हैं सामुदायिक शौचालय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:12 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:12 PM (IST)
हस्तांतरित होने के बाद भी बंद सामुदायिक शौचालय
हस्तांतरित होने के बाद भी बंद सामुदायिक शौचालय

जागरण संवाददाता, बभनान, बस्ती : नगर पंचायत बभनान में स्वच्छ भारत मिशन का बुरा हाल है। लाखों रुपये की लागत से अलग-अलग वार्डो में बनाए गए सामुदायिक शौचालय हस्तांरित होने के बाद भी डेढ़ साल से चालू नहीं हो पाए हैं,जिससे लोगों को नित्यक्रिया के लिए दिक्कतें उठानी पड़ रहीं हैं।

नगर पंचायत बभनान के वार्ड संख्या सात सुभाष नगर, वार्ड नंबर आठ बाबा बागेश्वर नगर व वार्ड संख्या छह लक्ष्मीबाई नगर में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया था। सुभाष नगर में बनाया गया शौचालय 10 सीटर है। इसके निर्माण पर 9.9 लाख रुपये खर्च हुए हैं, वहीं बाबा बागेश्वर नगर व लक्ष्मीबाई नगर में बनाए गए शौचालय पांच सीटर हैं। प्रत्येक के निर्माण पांच 5.5 लाख रुपये का खर्च किए गए है। निर्माण पूरा होने के बाद सभी सामुदायिक शौचालयों को नगर पंचायत बभनान को हस्तांतरित कर दिया गया था। बभनान नगर पंचायत होने के साथ ही साथ एक औद्योगिक कस्बा भी है। यहां चीनी मिल सहित तमाम सरकारी गैर सरकारी व शैक्षणिक संस्थान हैं, जिसके चलते बाहर से लोगों का आना जाना लगा रहता है। सार्वजनिक शौचालय न होने से लोग सड़क व रेल की पटरियों के किनारे शौच के लिए मजबूर हैं।

नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी रमेश गुप्ता ने कहा कि कर्मचारियों के अभाव में इसे चालू नहीं किया जा सका है।

chat bot
आपका साथी