चाइल्ड लाइन के बच्चों ने बांधा सुरक्षा बंधन

बच्चों को दिए सुरक्षा का वचन, गदगद दिखे बच्चे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:14 PM (IST)
चाइल्ड लाइन के बच्चों ने बांधा सुरक्षा बंधन
चाइल्ड लाइन के बच्चों ने बांधा सुरक्षा बंधन

बस्ती : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट पर गुरुवार को कार्यक्रम हुआ। यहां चाइल्ड लाइन के बच्चों ने सुरक्षा कर्मियों को सुरक्षा बंधन बांधा। कर्मियों ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए सुरक्षा का एहसास कराया। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि वर्ष 2018 में अब तक 40 बच्चे विभिन्न ट्रेनों में लावारिस मिले हैं, जिनको चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है। इंस्पेक्टर ने कहा कि सभी कर्मियों को जानकारी दी गई, कि कैसे बच्चों को चिह्नित करना है। चाइल्ड लाइन की कोआर्डिनेटर तमन्ना के साथ पहुंचे यहां बच्चों ने बंधन बांधा तो वह गदगद दिखे। इस दौरान हेड कांस्टेबल संजय पाल, कांस्टेबल रीना वर्मा, आनंद यादव, इंद्रजीत गिरि, चंद्रमणि पांडेय, मुन्ना कुमार शाह, शेर बहादुर प्रजाति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी