मुरादाबाद से भटक कर बस्ती पहुंचा बालक

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की गहन निगरानी से एक बच्चा सकुशल बच गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Nov 2018 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 11 Nov 2018 10:42 PM (IST)
मुरादाबाद से भटक कर बस्ती पहुंचा बालक
मुरादाबाद से भटक कर बस्ती पहुंचा बालक

बस्ती : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की गहन निगरानी से एक बच्चा सकुशल बच गया। मुरादाबाद से भटक कर बस्ती पहुंचे एक बालक को आरपीएफ ने अपनी सुरक्षा में ले लिया। स्टेशन पर रोता देख टीम ने उसे पूछताछ की, सही उत्तर न दे पाने पर उस बालक को थाने ले आए। परिवार से कोई संपर्क न होने पर आरपीएफ ने बच्चे को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्लेटफार्म संख्या दो-तीन के पूर्वी छोर पर छह वर्षीय एक बालक रोता हुआ मिला। बच्चे ने अपना नाम ¨प्रस पुत्र पप्पू, माता सुमन निवासी मुरादाबाद बताया। वह अन्य कोई जानकारी देने में असमर्थ दिखा। कोई संपर्क नंबर न होने से परिवार को सूचना नहीं दी जा सकी है। हेड कांस्टेबल जयप्रकाश ¨सह ने बच्चे को चाइल्ड लाइन की निधि को सुपुर्द कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि जब बालक मिला उस समय सत्याग्रह एक्सप्रेस रवाना हुई थी।

chat bot
आपका साथी