खामियां दूर कर ट्रेनों के निर्बाध संचालन कराएं अफसर

मुख्य संरक्षा अधिकारी ने बभनान रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:16 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:16 AM (IST)
खामियां दूर कर ट्रेनों के निर्बाध संचालन कराएं अफसर
खामियां दूर कर ट्रेनों के निर्बाध संचालन कराएं अफसर

जासं.बभनान,बस्ती : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य संरक्षा अधिकारी एसएन शाह ने बभनान रेलवे स्टेशन सहित पश्चिमी रेलवे फाटक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेनों के निर्बाध परिचालन के लिए सुरक्षा व संरक्षा के उपायों के बारे में मातहतों से जानकारी ली एवं खामियों को दूर करने का निर्देश भी दिया।

पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य संरक्षा अधिकारी शुक्रवार की शाम पांच बजे बभनान रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे गेट संख्या 223 ए पर पहुंचे। गेट पर तैनात गेटमैन से सुरक्षा व संरक्षा संबंधी जानकारी ली। इस दौरान गेट के पास बनाए गए शौचालय की बदहाली देख नाराज हो गए। मातहतों को इसे सही कराने का निर्देश दिया। वह बभनान रेलवे स्टेशन भी गए। प्लेटफार्म नंबर दो पर बने गड्ढों को शीघ्र सही कराने को कहा। प्लेटफार्म नंबर एक पर पैनल रूम व स्टेशन की साफ-सफाई देखी। स्टेशन अधीक्षक को आवश्यक सुरक्षा संरक्षा के उपकरणों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। रेलवे स्टेशन पर शुद्ध पेयजल व प्रकाश की उत्तम व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य यात्री प्रबंधक आलोक कुमार सिंह, एडीआरएम सीसी सोमवंशी, सीनियर डीएसओ अनिल कुमार, एक्सईएन गोंडा विवेकानंदन और चौकी प्रभारी आरपीएफ बभनान भीम सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी