चेनपु¨लग रोकने को छात्र-छात्राएं करें सहयोग

रेलवे के सुरक्षा व संरक्षा के लिए डायल करें 182 टोल फ्री नंबर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 11:11 PM (IST)
चेनपु¨लग रोकने को छात्र-छात्राएं करें सहयोग
चेनपु¨लग रोकने को छात्र-छात्राएं करें सहयोग

बस्ती : आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जागरूकता गोष्ठी आयोजित की। यहां छात्र-छात्राओं को बताया गया कि चेनपु¨लग से क्या नुकसान होता है, छोटी सी लापरवाही जेल में पहुंचा सकता है। आरपीएफ ने सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए टोल फ्री नंबर 182 नंबर डायल करें। रेल यात्रा के दौरान क्या-क्या तरीके अपनाएं इसकी जानकारी दी गई।

आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि यात्रा करते समय गेट पर न लटकें, पायदान पर बैठकर यात्रा करना जोखिम भरा होता है। वर्ष 2017-18 में 367 बार चैनपु¨लग के मामले प्रकाश में आए हैं, जिसमें रेलवे को लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ट्रेन में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और सूचना देने के तरीके बताए। करीब 1200 छात्रों को संबोधित किया गया और रेल नियम के पर्चे बांटे गए। इसके अलावा आरपीएफ इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि बभनान रेलवे स्टेशन पर तीन ऐसे छात्रों ने व्यवधान किया था, जो इसी कालेज के थे, जिनको कालेज से निलंबित करने का आदेश मंच से बताया गया। प्राचार्य डा. प्रभाकर मिश्र ने कहा कि जीवन का प्रथम पायदान अनुशासन है। अनुशासन परिवार, समाज व राष्ट्र को समृद्धिशाली बनाता है। इस दौरान डा. एसके पांडेय, डा. जयकरन नाथ तिवारी, डा. महराज दीन पांडेय, डा. राम प्रभाकर राठौर, विजय शंकर ¨सह, स्कंद शुक्ल, आरपीएफ चौकी प्रभारी बभनान राजेंद्र यादव, राम प्रकाश मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी