CBI team raids: यूपी के इस जिले में सीबीआई के छापे से मचा हड़कंप, इस कारोबारी से अलग-अलग टीम कर रही पूछताछ

CBI team raids उत्‍तर प्रदेश के बस्‍ती जिले में गुरुवार सुबह को सीबीआई के छापे से हड़कंप मच गया है। यह छापा पत्‍तल दोना बनाने वाले एक कारोबारी के घर पर पड़ा है। साड़पुर गांव निवासी रंजीत भारती उर्फ गोली गांव में ही कृष्णा एग्रो फार्म चलाते हैं। जिसमें वह दोना पत्तल गिलास से जुड़े अन्य चीजों का उत्पादन करते हैं।

By Jagran NewsEdited By: Vivek Shukla Publish:Thu, 21 Mar 2024 01:15 PM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2024 01:15 PM (IST)
CBI team raids: यूपी के इस जिले में सीबीआई के छापे से मचा हड़कंप, इस कारोबारी से अलग-अलग टीम कर रही पूछताछ
CBI team raids सीबीआई के छापे से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।

 जागरण संवाददाता, बस्ती। CBI team raids दुबौलिया थाना क्षेत्र के साड़पुर गांव में दोना पत्तल कारोबारी के घर गुरुवार की सुबह करीब 7:30 पर सीबीआई टीम ने डेरा डाल दिया। दोपहर तक टीम कारोबारी के घर से साक्ष्य व अन्य जानकारी जुटा रही है। टीम कुछ बताने से इन्कार कर रही है।

साड़पुर गांव निवासी रंजीत भारती उर्फ गोली गांव में ही कृष्णा एग्रो फार्म चलाते हैं। जिसमें वह दोना पत्तल गिलास से जुड़े अन्य चीजों का उत्पादन करते हैं। गुरुवार की सुबह दो गाड़ियों से पांच-छह की संख्या में लोग उनके घर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें- शराब के शौकीन ध्‍यान दें, यूपी के इस शहर में होली पर नहीं छलका पाएंगे जाम

घर पर रंजीत भारती और उनका परिवार मौजूद है। सबसे अलग-अलग टीम पूछताछ कर रही है। सभी के मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया। स्थानीय पुलिस भी टीम का सहयोग कर रही है।

रंजीत अक्टूबर 2016 में छत्तीसगढ़ में जा चुका है जेल

रंजीत भारती अक्टूबर 2016 में छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 6 किसानों से करीब साढ़े 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी में दो एंजटों के साथ गिरफ्तार कर कारोबारी को भेजा जा चुका है।

इसे भी पढ़ें- प्रयागराज से गोरखपुर आ रही वंदे भारत पर फिर चला पत्थर, चटका कोच का शीशा, यात्री सहमे

रंजीत कवर्धा जिले के विकरोना गांव में किराए पर रहकर किसानों को सस्ते दामों पर ब्रांडेड कंपनी की दवा देने का झांसा देता था। ऐसा करके छह किसानों से करीब साढे 16 लाख रुपए लिए थे और किसानों को दवा भी नहीं दिया था। जिसकी शिकायत पर उसे छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा जेल भेजा गया था। छापेमारी को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। अन्य मामले भी खुलने की संभावना जताई जा रही है।

chat bot
आपका साथी