सीतापुर आंख अस्पताल की जमीन पर चला अभियान

प्रशासन ने चलाया अभियान और अवैध कब्जेदारों को दी गई चेतावनी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Jun 2020 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2020 06:21 PM (IST)
सीतापुर आंख अस्पताल की जमीन पर चला अभियान
सीतापुर आंख अस्पताल की जमीन पर चला अभियान

जासं, बस्ती : तहसील प्रशासन एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सोमवार को सीतापुर आंख अस्पताल की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान खाली जमीन को पालिका ने अपने कब्जे में लिया। जबकि पुराने भवन में अवैध ढंग से रहने वाले लोगों को तत्काल खाली करने की नोटिस थमा दी है।

दो दशक से सीतापुर आंख अस्पताल बंद चल रहा है। भवन और जमीनों पर अवैध कब्जा भी कर लिया गया है। प्रशासन के संज्ञान में कई बार यह प्रकरण लाया गया। लेकिन अस्पताल की जमीन और भवन को खाली नहीं कराया जा सका। एसडीएम सदर श्रीप्रकाश शुक्ल, ईओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में जेसीबी के साथ टीम पहुंची। इस दौरान अस्पताल की जमीन पर किए गए कब्जे को ध्वस्त किया गया। पालिका ने खाली कराई गई जमीन को अपने कब्जे में लिया। अन्य कब्जेदारों को तीन दिन के भीतर जमीन और भवन खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि यदि स्वेच्छा से लोग भवन खाली नहीं करेंगे तो जबरिया बेदखल करने की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी