कैडेटों ने साफ की महापुरुषों की प्रतिमा

शहर के प्रमुख मागरें पर मार्च करता रहा जत्था

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:47 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:47 PM (IST)
कैडेटों ने साफ की महापुरुषों की प्रतिमा
कैडेटों ने साफ की महापुरुषों की प्रतिमा

बस्ती : शहर के खैर इंटर कालेज में चल रही 47 वीं यूपी बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर- 155 के 9 वें दिन कैडेटों ने सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को अमलीजामा पहनाया। शिविर से कैडेटों का जत्था शहर की ओर निकला। विभिन्न चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की विधिवत साफ-सफाई की। कैडेटों के समूह ने प्रमुख मार्गों पर मार्च करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। हर कोई कैडेटों के कार्यों की सराहना करता रहा। कचहरी चौराहा स्थित स्व. लाल बहादुर शास्त्री, फौव्वारा चौराहा स्थित सुभाष चंद्र बोस, कटरा पानी टंकी स्थित संत गाडगे, कंपनीबाग चौराहा स्थित गुरु गो¨वद ¨सह, रोडवेज तिराहा स्थित जवाहर लाल, कबीर तिराहा पर संत कबीर और डीएम आवास के निकट आचार्य रामचंद्र शुक्ल की प्रतिमा स्थल का बारी-बारी से साफ-सफाई की गई। कैडेटों की अगुवाई कैप्टन तफज्जुल हुसैन ने की। कहा कि कैडेटों को इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिन्होंने देश और समाज के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। कैडेटों ने प्रतिमा स्थलों के पास से गुजर रहे लोगों को साफ-सफाई के लिए प्रेरित किया। इसके पहले प्रशिक्षण शिविर में सुबह योगाभ्यास और पीटी हुआ। शिविर की देखरेख कैंप कमांडेंट कर्नल एके कुलश्रेष्ठ कर रहे है। कैप्टन विनोद कुमार ¨सह, डा. राजेंद्र बौद्ध, डा. संदीप कुमार, जेके शाही, एसएम एचआर श्रेष्ठा, सूबेदार राजेश गुरुंग, दलबीर ¨सह, विजय कुमार, लवकुश, एके श्रीवास्तव, राजनाथ, विनोद अग्रहरि, हीरालाल कुशवाहा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी