छठ पर्व पर सरयू में डूबी महिला का शव बरामद

दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी धानो देवी का शव घटनास्थल से 25 किमी दूर था

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 11:12 PM (IST)
छठ पर्व पर सरयू में डूबी महिला का शव बरामद
छठ पर्व पर सरयू में डूबी महिला का शव बरामद

बस्ती: दुबौलिया थाना क्षेत्र के कटरिया गांव निवासी धानो देवी का शव घटनास्थल से 25 किमी दूर आंबेडकर नगर जनपद में थाना इब्राहिमपुर के औरंगाबाद गांव के निकट सरयू नदीं में शनिवार शाम चार बजे मिल गया। ग्रामीण ने शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद वहां की पुलिस ने दुबौलिया पुलिस से संपर्क कर शव मिलने की जानकारी दी। इसके बाद मृतका धानो देवी के पति घिराऊ व उनके साले गनेश ने मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की।

बता दें कि 36 वर्षीय धानो देवी चौदह नवंबर की सुबह छठ पूजा के दौरान सरयू नदी में पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूब गईं थीं। मौके पर स्थानीय गोताखोरों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने सरयू नदी में काफी तलाश की। शनिवार की सुबह पीएसी की 30वीं बटालियन गोंडा के गोताखोर महिला की तलाश कर ही रहे थे कि शाम चार बजे शव बरामद होने की सूचना मिली। शव को नाव से सरयू नदी इस पार दुबौलिया थाना क्षेत्र के किशुनपुर लाया गया जहां पर दुबौलिया पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

chat bot
आपका साथी