घर-घर मतदाता सूची का सत्यापन करें बीएलओ

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान सफल बनाने के उद्देश्य से प्रेक्षागृह में बैठक हुई। जिले के 600 बूथ लेबल आफिसर और 100 जनसुविधा केंद्रों के संचालक शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 11:09 PM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 11:09 PM (IST)
घर-घर मतदाता सूची का सत्यापन करें बीएलओ
घर-घर मतदाता सूची का सत्यापन करें बीएलओ

बस्ती : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान सफल बनाने के उद्देश्य से प्रेक्षागृह में बैठक हुई। जिले के 600 बूथ लेबल आफिसर और 100 जनसुविधा केंद्रों के संचालक शामिल हुए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम रमेश चंद्र ने कहा, सभी बीएलओ मतदाता सूची के साथ घर-घर पहुंचें। पारदर्शिता के साथ मतदाताओं का सत्यापन करें। 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों का फार्म 6 भरवाया जाए। उन्हें मतदाता बनने का अवसर दिया जाए। संबंधित सूचनाएं बीएलओ अपने रजिस्टर में जरूर अंकित करें। एक दिन में न्यूनतम 20 घर का सर्वेक्षण करें। इस दौरान आश्रयहीन, घुमंतू, जनजातीय समूह, दिव्यांग, विमुक्त बंधुआ मजदूर, विमुक्त सर पर मैला ढोले वाले तथा अन्य प्रकार से वंचित व्यक्तियों को पात्रतानुसार मतदाता बनाया जाए। भ्रमण के दौरान क्षेत्र के सभी नए मकान, कालोनी के मकान का भी सर्वेक्षण करें। सत्यापन के दौरान मृत एवं शिफ्टेड मतदाता के बारे में फार्म 7 पर कार्रवाई होगी। कामन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी निर्वाचन की विभिन्न सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। एसडीएम सदर एसपी शुक्ल, अयोध्या प्रसाद, जगदंबा सिंह, राकेश सिंह, राकेश कुमार, उदयभान मल्ल, सौरभ द्विवेदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी