कूटरचित दस्तावेज के सहारे नौकरी पाने वाली दो महिला शिक्षक बर्खास्त

जामडीह में कार्यरत प्रियंका त्रिपाठी का दिव्यांग प्रमाणपत्र फर्जी मिला कुसुम गौतम का शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र फर्जी हुई कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 11:32 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 11:32 PM (IST)
कूटरचित दस्तावेज के सहारे नौकरी पाने वाली दो महिला शिक्षक बर्खास्त
कूटरचित दस्तावेज के सहारे नौकरी पाने वाली दो महिला शिक्षक बर्खास्त

जागरण संवाददाता,बस्ती : कूटरचित दस्तावेज के सहारे नौकरी पाने वाली दो महिला शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। यह है अशोकपुर प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापक कुसुम गौतम और जामडीह की सहायक अध्यापक प्रियंका त्रिपाठी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि हर्रैया विकास क्षेत्र के अशोकपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापक कुसुम गौतम की नियुक्ति 69000 सहायक अध्यापक भर्ती अभियान के दूसरे चरण में हुई थी। सत्यापन में इनकी शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाणपत्र कूटरचित पाया गया है। दूसरी महिला शिक्षक प्रियंका त्रिपाठी की नियुक्ति 41556 सहायक अध्यापक भर्ती अभियान के दौरान की गई थी। वह सदर विकास क्षेत्र के जामडीह प्राथमिक विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक कार्यरत थीं। नियुक्ति के समय इनके द्वारा प्रस्तुत किया गया दिव्यांग प्रमाणपत्र सत्यापन में कूटरचित पाया गया है। कूटरचित दस्तावेज के सहारे नौकरी पाने वाली इन दोनों महिला शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाले एक दर्जन हो चुके हैं बर्खास्त बस्ती जिले में पिछले एक साल के भीतर दूसरे के नाम पर नौकरी करने वाले एक दर्जन शिक्षक सेवा से बर्खास्त किए जा चुके हैं। इनकी जालसाजी एसटीएफ की जांच में सामने आई थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध शिक्षकों की जांच कराई जा रही है। जांच में जिसके भी प्रमाणपत्र फर्जी पाए जा रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

54 युवाओं का हुआ चयन

जासं, बस्ती: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को प्लेसमेंट डे का आयोजन किया गया। नोडल प्रधानाचार्य पीके श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेसमेंट डे में कुल 150 रिक्त पदों के सापेक्ष 54 युवाओं का चयन किया गया। युवाओं का साक्षात्कार प्लेसमेंट पार्टनर क्वैसकार्प लि. दिल्ली द्वारा किया गया।

प्लेसमेंट डे में सहायक निदेशक सेवायोजन बस्ती मंडल मणि मोहन ओझा, जिला रोजगार सहायता अधिकारी अवधेंद्र प्रताप वर्मा, प्लेसमेंट प्रभारी राजेश प्रताप सिंह, कार्यदेशक रामपति, संतोष कुमार, मोहम्मद अजहरूद्दीन, अरविन्द कुमार, उमारमण त्रिपाठी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी