कोरोना से 68 मरीज हुए स्वस्थ, 48 नए पाजिटिव मिले

11627 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ जिले में सक्रिय केस अब 458 है

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 10:29 PM (IST)
कोरोना से 68 मरीज हुए स्वस्थ, 48 नए पाजिटिव मिले
कोरोना से 68 मरीज हुए स्वस्थ, 48 नए पाजिटिव मिले

जागरण संवाददाता, बस्ती : जिले में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। राहत देने वाली खबर है कि रिकवरी दर भी तेजी से बढ़ रही है। बुधवार को 68 संक्रमित स्वस्थ हुए जबकि 893 लोगों की जारी की गई रिपोर्ट में 845 निगेटिव व 48 नए पाजिटिव मिले।

जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 458 पहुंच गई है। संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12416 हो गई है। 837 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। एसीएमओ ने बताया जो संक्रमित मिले हैं वह विभिन्न राज्यों से लौटे यात्री शहर समेत विभिन्न ब्लाकों के गांवों के लोग हैं। अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर सचिन चौरसिया के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। बताया कि बाहर से आने वाले यात्रियों की निगरानी की जा रही है। अब तक 11627 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 331 है। कोरोना जांच के लिए अब तक नौ लाख 59 हजार 356 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से नौ लाख 58 हजार 519 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, इसमें नौ लाख 46 हजार 103 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। कोविड जांच के लिए कुल 1053 सैंपल लिए गए हैं। एसीएमओ ने लोगों से कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए लोग नियमित मास्क का प्रयोग करें। संक्रमण के खतरे से बचने को कोरोना प्रोटोकाल का पालन जरूरी है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। कोई संदिग्ध यदि दिखे तो इसकी सूचना विभाग को दें और जांच में सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी