भंडारण के लिए बाहर भेजा जाएगा बस्ती मंडल का गेहूं

कुशीनगर के पीईजी गोदाम में गेहूं भंडारित करने की तैयारी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 09 Apr 2019 09:49 PM (IST)
भंडारण के लिए बाहर भेजा जाएगा बस्ती मंडल का गेहूं
भंडारण के लिए बाहर भेजा जाएगा बस्ती मंडल का गेहूं

बस्ती : इस बार गेहूं खरीद अभियान के गति पकड़ने से पहले ही भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बस्ती मंडल का अधिकांश गेहूं गैर जनपदों में भंडारित होगा। खाद्य एवं रसद विभाग भंडारण एजेंसी एफसीआइ से संपर्क कर यह व्यवस्था पहले ही बना रहा है। एफसीआइ के उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर इस समस्या से अवगत भी कराया जा चुका है। पिछले वर्ष अभियान के दौरान भंडारण की समस्या गंभीर बन गई थी। गेहूं खरीद अभियान कई दिनों तक प्रभावित हुआ। भंडारण न होने की वजह से क्रय केंद्रों पर खरीद ठप हो गई थी। इसीलिए इस बार विभाग चौकन्ना है। एफसीआइ से भंडारण क्षमता पहले ही पता कर ली गई। स्पष्ट हुआ मंडल भर के गोदामों में महज 35500 एमटी गेहूं भंडारण की रिक्तता बन पाएगी। जबकि गेहूं खरीद का लक्ष्य इस क्षमता से छह गुना से भी अधिक 2 लाख 22 हजार 500 एमटी है। अब यदि अभियान लक्ष्य तक पहुंचा तो भंडारण बड़ी समस्या बनेगी। विभाग ने भंडारित एजेंसी से मंडल के 50 हजार एमटी गेहूं को कुशीनगर जनपद के पीईजी गोदाम में रखने को कहा है। इसके अलावा पांच रैक गेहूं रेल मार्ग के जरिये अन्य जगहों पर भेजने का अनुरोध किया गया है।

---------------

समय रहते बनेगी भंडारण की व्यवस्था

गेहूं भंडारण का रास्ता निकाल लिया गया है। एफसीआइ के उच्चाधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था के लिए पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि कुशीनगर गोदाम में और पांच रैक गेहूं बाहर भेजने की अनुमति जल्द मिल जाएगी। इस बार भंडारण की समस्या नहीं होने दी जाएगी।

श्रीप्रकाश मिश्र, आरएफसी, बस्ती मंडल।

chat bot
आपका साथी